Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
IFFI में वध 2 की धमाकेदार एंट्री

IFFI में वध 2 की धमाकेदार एंट्री

मुंबई। गोवा में स्पिरिचुअल सीक्वल वध 2 ने 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में गाला प्रीमियर के साथ धमाकेदार एंट्री की। यह फिल्म संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की दमदार जोड़ी को एक नई कहानी, नए संघर्ष और गहरी भावनाओं के साथ फिर से बड़े पर्दे पर लेकर आ रही है। खास बात यह है कि 2023 में वध को आईएफएफआई के इंडियन पैनोरमा में स्क्रीन किया गया था और उसी मंच पर इसके सीक्वल वध 2 की घोषणा भी हुई थी। अब, दो साल बाद, उसी फेस्टिवल में इसका भव्य प्रीमियर होना मेकर्स के लिए एक यादगार सफर जैसा है। आईएफएफआई 2025 के रेड कार्पेट पर संजय मिश्रा, जसपाल सिंह संधू और प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने शिरकत की। सभी कलाकार मुस्कुराते हुए कैमरों के सामने पोज़ देते दिखे, जो इस सीक्वल को लेकर दर्शकों में बनी उत्सुकता को और बढ़ा रहा था। यहां संजय मिश्रा से पूछा गया कि हालांकि वे धमाल, गोलमाल जैसी कई बड़ी फिल्मों के सफल सीक्वल का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन वध 2 पहली ऐसी फिल्म है जिसमें वह लीड रोल में वापसी कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, “यह एक बहुत खूबसूरत सीक्वल है। यह बेहद संवेदनशील और अलग तरह की फिल्म है।

अच्छा लगता है जब लोग आपके काम को इतना पसंद करते हैं कि वे आपको फिर उसी किरदार में देखना चाहते हैं।” लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित वध 2 पहले भाग की आत्मा को आगे बढ़ाती है। पहली फिल्म की सफलता, दर्शकों का प्यार और आईएफएफआई से इसकी जुड़ी यादें इस सीक्वल को और भी खास बनाती हैं। रेड कार्पेट पर संजय मिश्रा, नीना गुप्ता और बाकी टीम ने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया और बताया कि पहली फिल्म से लेकर इस बड़े प्रीमियर तक का सफर उनके लिए कितना भावुक और महत्वपूर्ण रहा है। जसपाल सिंह संधू के निर्देशन में बनी वध 2 6 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म नई कहानी, नए किरदारों और गहरी भावनाओं के साथ दर्शकों को फिर वही तीखापन और सच्चाई महसूस कराएगी, जिसकी वजह से वध भारतीय सिनेमा में एक यादगार फिल्म बनी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!