Dark Mode
  • Saturday, 21 December 2024
संयुक्त राष्ट्र व सुरक्षा परिषद ने की पाक में आत्मघाती हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र व सुरक्षा परिषद ने की पाक में आत्मघाती हमले की निंदा

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र व सुरक्षा परिषद के नेताओं ने पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले की तीखी ‎‎निंदा की है। यह हमला जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हुआ था। ‎जिसमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया गया था। घटना में 54 लोगों की जान चली गई थी। ध्रुवीकृत परिषद ने एकता दिखाते हुए एक प्रेस बयान जारी कर खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर में रविवार को हुए जघन्य और कायरतापूर्ण आत्मघाती आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। परिषद ने कहा ‎कि हमने आतंकवाद के इन निंदनीय कृत्यों के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और महासभा के अध्यक्ष सीसाबा कोरोसी ने भी हमले की निंदा की। कोरोसी ने कहा ‎कि मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के संकट से निपटने और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के अपने प्रयासों को मजबूत करने का आग्रह करता हूं।

इस दौरान महासचिव के प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि गुटेरेस पाकिस्तानी अधिकारियों से जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने का आह्वान करते हैं और आतंकवाद के सभी उदाहरणों और नागरिकों के खिलाफ जानबूझकर लक्षित हमलों की निंदा करते हैं। बता दें ‎कि खुरासान प्रांत के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!