Dark Mode
चैट लीक मामले में Trump  ने दिखाई सख्ती, एनएसए माइक वॉल्ट्ज की कर दी छुट्टी

चैट लीक मामले में Trump ने दिखाई सख्ती, एनएसए माइक वॉल्ट्ज की कर दी छुट्टी

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज और उनके डिप्टी एलेक्स वॉन्ग दोनों अपने पदों से हटा दिए गए हैं। बता दें कि मार्च में वॉल्ट्ज उस वक्त विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने सिग्नल ऐप पर एक चैट ग्रुप बनाया और गलती से एक पत्रकार जेफ्री गोल्डबर्ग को भी जोड़ लिया। इस ग्रुप में यमन में हूथी विद्रोहियों पर सैन्य हमले की रणनीति पर चर्चा हो रही थी, जिसकी जानकारी बाद में गोल्डबर्ग ने छाप दी। पहले तो उन्होंने संवेदनशील जानकारियां नहीं दीं, लेकिन जब रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और सीआईए डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ ने कहा कि कोई अहम जानकारी नहीं लीक हुई, तब उन्होंने पूरा विवरण सार्वजनिक कर दिया।

इसमें हमले का समय और हथियारों की डिटेल्स भी शामिल थीं।हालांकि, वॉल्ट्ज ने बाद में इस रिपोर्टिंग की सच्चाई को स्वीकार किया और वाइट हाउस के अंदर यह चर्चा शुरू हो गई थी कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या नहीं। लेकिन न तो उन्होंने इस्तीफा दिया, न ही ट्रंप ने उन्हें हटाया। राष्ट्रपति ट्रंप ने तब सार्वजनिक रूप से वॉल्ट्ज का बचाव करते हुए कहा था कि वो एक अच्छे इंसान हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!