Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
स्वर्गीय दुर्गा सिंह जी की स्मृति में श्रद्धांजलि एवं Bhajan Sandhya कार्यक्रम आयोजित हुआ

स्वर्गीय दुर्गा सिंह जी की स्मृति में श्रद्धांजलि एवं Bhajan Sandhya कार्यक्रम आयोजित हुआ

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व आबकारी आयुक्त योगशिरोमणि स्व. श्री दुर्गा सिंह तोमर की छटवीं पुण्यतिथि के अवसर पर महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ लॉ में श्रद्धांजलि सभा का अयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक एवं महा विद्यालय के छात्र -छात्राएं शामिल हुए। सर्व प्रथम शहर के गणमान्य नागरिकों एवं छात्राओं के द्वारा चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, उपरांत प्रसिद्ध कलाकार अंकिता कैलासिया एवं उनके साथियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई। आयोजन के अन्तर्गत योग शिरोमणि स्व. दुर्गा सिंह तोमर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इसी कड़ी में पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने स्वर्गी श्री तोमर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डलते हुए उनकी उपलब्धियों एवं समाज के प्रति उनके समर्पण भाव को रेखांकित किया। इस अवसर पर डॉ. एस.पी.एस. राघव ने उनके वहुआयामी व्यक्त्वि पर प्रकाश डाला। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य चन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ने सर्वहारा वर्ग के उत्थान में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। योग के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गये योगदान पर विस्तृत विचार रखे।
इस अवसर पर महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ लॉ के चेयरमेन श्री यशपाल सिंह तोमर ने उनके विलक्षण व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिक्षेत्र में उनकी प्रासंगिकता के महत्व को प्रतिपादित किया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राजेन्द्र सिंह, राजकुमार गुप्ता, योगेन्द्र सिंह, डॉ. रूबी गुप्ता, डॉ. विमला प्रजापती, डॉ. श्रद्धा सोम ङ्क्षसह, प्रो. अनुपमा वैद्य, प्रो. सौम्य, प्रो.अंकिता, उदय सिंह आदि उपस्थत रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!