Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Kangana की फिल्म तेजस का ट्रेलर वायु सेना दिवस पर लांच

Kangana की फिल्म तेजस का ट्रेलर वायु सेना दिवस पर लांच

मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म तेजस का ट्रेलर भारतीय वायु सेना दिवस पर जारी होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म हर तरह से देशभक्ति की सच्ची भावना दर्शाती है, यही कारण है कि वायु सेना दिवस पर ट्रेलर की रिलीजिंग वास्तव में ‎फिल्म की शुरुआत के ‎लिए एक आदर्श दिन है। दरअसल तेजस एक देशभक्तिपूर्ण एक्शन फिल्म है। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत तेजस गिल की मुख्य भूमिका में हैं, जो देश के दुश्मनों से मुकाबला करने और उनसे बदला लेने के लिए तैयार हैं। फिल्म के टीजर में कहानी की झलक मिलती है। टीजर धीमी गति से शुरू होता है, ‎जिसमें एक विमान हैंगर के एक लंबे शॉट के साथ खुलता है, जिसके गेट धीरे-धीरे खुलते हैं और भारतीय वायु सेना का विमान बाहर निकलता है।

इसके बाद लॉकर रूम के अंदर चेन पहनते हुए कंगना का एक शॉट सामने आता है। दर्शकों को उनकी वर्दी पर उनके मुख्य किरदार का नाम तेजस गिल देखने को मिलता है। फिर शॉट को हैंगर से बाहर टैक्सी कर रहे विमान के शॉट के साथ इंटरकट किया जाता है। बता दें ‎कि तेजस को सर्वेश मेवाड़ा ने लिखा और निर्देशित किया है। इसके प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और आरएसवीपी हैं। फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!