Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
Stock Market में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा

Stock Market में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा

सेंसेक्स 15 अंक ‎गिरकर 73,142 पर बंद - निफ्टी 4.75 अंक ‎गिरक 22,212 पर बंद

मुंबई। वै‎श्विक बाजारों में ‎मिलेजुले संकेतो की वजह से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखा गया। शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को कारोबार में तेजी देखी गई ले‎किन बाद के चार ‎दिन बाजार में कभी तेजी तो कभी ‎गिरावट का दौर चलता रहा। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 82 अंक बढ़कर 72,509 पर खुला और 282 अंक की बढ़त के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 43 अंक की बढ़त के साथ 22,083 पर खुला और 82 अंक की बढ़त के साथ 22,122.25 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों तक फिसल गया और 24.80 अंकों की गिरावट के साथ 72,683.36 पर खुला और 349 अंक बढ़कर 73,057 पर बंद हुआ। निफ्टी 10.41 अंक फिसलकर 22,111.85 पर खुला और 75 अंक की बढ़त के साथ 22,197 अंक पर बंद हुआ। भारतीय इक्विटी इंडेक्स बुधवार को लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 68 अंक बढ़कर 73,125 पर खुला और 434 अंक की गिरावट के साथ 72,623 पर बंद हुआ।

निफ्टी 18 अंक की बढ़त के साथ 22,215 पर खुला और 141 अंक की गिरावट के साथ 22,055 पर बंद हुआ। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स 198.88 अंकों की गिरावट के साथ 72,424.22 पर खुला और 535 अंक बढ़कर 73,158 पर बंद हुआ। निफ्टी 62.45 अंक के नुकसान के साथ 21,992.60 पर खुला और 162 अंक ऊपर 22,217 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 114 अंक बढ़कर 73,273 के स्तर पर खुला और 15.44 अंकों की गिरावट के साथ 73,142.80 पर बंद हुआ। निफ्टी 41 अंक की बढ़त के साथ 22,258 पर खुला और 4.75 अंक नीचे 22,212.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!