Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
ठंड में प्यार नहीं, थर्मल कपड़े ही गर्म रखते हैं: Shefali Shah

ठंड में प्यार नहीं, थर्मल कपड़े ही गर्म रखते हैं: Shefali Shah

मुंबई। इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए अभिनेत्री शेफाली शाह ने अपने खास अंदाज में सर्दियों की हकीकत बयां की, जिसे पढ़कर फैंस मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहे हैं। अभिनेत्री शेफाली शाह ने अपने पोस्ट में लिखा कि शुरुआत में वह ठंड में जम गई थीं और अब धीरे-धीरे पिघल रही हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ठंड में प्यार नहीं, बल्कि थर्मल कपड़े ही इंसान को गर्म रखते हैं। उनका मानना है कि पुराने थर्मल कपड़ों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि वही असली हीरो होते हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बर्फ पर गिरने का खतरा काफी ज्यादा रहता है, खासकर तब जब छुट्टियों पर आपके साथ कोई ऐसा न हो जो दस्ताने, फोन और स्कार्फ संभाल सके। अभिनेत्री ने यशराज फिल्म्स का जिक्र करते हुए सर्दियों की फिल्मों और असल जिंदगी के फर्क पर भी चुटकी ली। उन्होंने लिखा कि शिफॉन साड़ियां सिर्फ फिल्मों में अच्छी लगती हैं, रियल लाइफ में नहीं, क्योंकि ठंड में उंगलियां तक सुन्न हो जाती हैं। शेफाली ने साफ शब्दों में कहा कि ठंड को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसमें कम नहीं, बल्कि ज्यादा लेयरिंग जरूरी है। मजाक करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो जैकेट के नीचे 64 थर्मल लेयर पहन लेनी चाहिए। शेफाली ने यह भी माना कि सर्दियों में स्टाइलिश दिखना हर किसी के बस की बात नहीं होती।

उनके मुताबिक, अच्छे कपड़े पहनने से ज्यादा जरूरी है गर्म रहकर सुरक्षित रहना। उन्होंने लिखा कि स्नो पैंट स्टाइल के लिए नहीं, बल्कि गीला होने से बचाने के लिए पहननी चाहिए। ठंड में तैयार होने की मुश्किलों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक आउटफिट तैयार करने में तीन घंटे तक लग जाते हैं लेयरिंग, जूते के फीते बांधना, दस्ताने उतारना-पहनना और आखिर में यह एहसास होना कि अंदर की थर्मल लेयर ही भूल गए। इसके अलावा शेफाली ने पुराने स्नो शूज और हील वाले बूट्स को लेकर भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पुराने जूते पहनने से ‘सोल लेस’ होने का खतरा रहता है और हील वाले बूट्स भले ही सेक्सी लगें, लेकिन ठंड में भद्दे कपड़े पहनकर जिंदा रहना ज्यादा बेहतर है। पोस्ट के अंत में शेफाली ने ऑरोरा बोरेलिस को प्रकृति का जादू बताया और कहा कि यह कैमरे से कहीं ज्यादा खूबसूरत लगता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!