Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
मंत्री पुत्र द्वारा पत्रकार और दंपति पर जानलेवा हमले की घटना निंदनीय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Jitu Patwari घटना की रिपोर्ट लिखाने और कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पहुंचे

मंत्री पुत्र द्वारा पत्रकार और दंपति पर जानलेवा हमले की घटना निंदनीय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Jitu Patwari घटना की रिपोर्ट लिखाने और कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पहुंचे

 पटवारी ने निर्दोषों पर हुये हमले पर प्रशासन से की न्याय की मांग

भोपाल/ मप्र भाजपा की सरकार में अराजकता का राज स्थापित हो गया है। संविधान की शपथ खाने वाले मंत्री तक प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला कर रहे हैं। भाजपा सरकार के मध्यप्रदेश के एक मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के पुत्र द्वारा सत्ता के नशे और दबंगई के चलते बीते शनिवार की रात्रि में राजधानी भोपाल निवासी एक पत्रकार और एक दंपति पर जानलेवा हमला किये जाने की घटना को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बेहद निंदनीय और शर्मसार करने वाली घटना बताया है। पटवारी ने इस घटना से आहत होकर पीड़ित पत्रकार और दंपत्ति से मुलाकात कर मंत्री पुत्र द्वारा किये गये हमले की जानकारी ली। पटवारी पत्रकार और दंपत्ति के साथ शाहपुरा थाने उक्त पीड़ितों को प्रशासन से न्याय की मांग करने के लिए पहुंचे, जहां थाने में उनकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई और न ही उक्त संबंध में आवेदन लिया गया।

पटवारी ने बताया कि भाजपा के मंत्री द्वारा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर मामले को गंभारतापूर्वक नहीं लिया गया, जबकि मंत्री पुत्र द्वारा पत्रकार को बेरहमी से पीटा गया और वहीं दंपत्ति के साथ मारपीट की गई, जिसमें दंपत्ति के परिवार के मुखिया को सिर में आठ टांके आये, महिला के साथ अभ्रदतापूर्ण व्यवहार किया गया। घटना के सीसीटीवी फुटेट होने के बाद भी मंत्री के दबाव के चलते पुलिस उक्त मामले पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। पटवारी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से ठोस कार्यवाही की मांग की है। साथ ही कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में इस तरह का भय और आतंक का माहौल बना रही है, जिससे जनता में आक्रोश बना हुआ है। पटवारी ने आगे बताया कि मंत्री और मंत्री पुत्र द्वारा जिस तरह से प्रशासन को डरा-धमकाकर दबाव बनाया जा रहा है, वह कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाने और प्रदेश की जनता के साथ भद्दा मजाक हैं। इस मौके पर पटवारी के साथ पूर्व विधायक पी.सी. शर्मा, कुणाल चौधरी, शैलेन्द्र पटेले, अभिनव बरोलिया, राम पाण्डेय, नवीन चौबे सहित अन्य कांग्रेसजन भी उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!