film Indian 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार
जून में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी यह फिल्म्
मुंबई। अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। कॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन की निर्देशक शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 साल पहले सिनेमाघरों में आई इसी जोड़ी की ब्लॉकबस्टर फिल्म इंडियन का सीक्वल है। इस फिल्म को लेकर लंबे वक्त से कयासों का दौर जारी है। पिछली फिल्म की तरह ही इस फिल्म में कमल हासन एक बार फिर देश की समस्याओं का मुद्दा उठाने वाले हैं। तमिल स्टार कमल हासन की मूवी इंडियन 2 की रिलीज को लेकर काफी लंबे वक्त से चर्चाएं चल रही थीं। मगर आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आ पा रही थी। अब मेकर्स ने लंबे इंतजार के बाद इंडियन 2 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। इंडियन 2 की रिलीज डेट ने तहलका मचा दिया है। इस मूवी की निर्माता कंपनी ने एक धमाकेदार नया पोस्टर जारी कर कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 की रिलीज डेट का धांसू ऐलान किया है।
सामने आए नए पोस्टर में कमल हासन व्हाइट कुर्ता और लुंगी में नजर आए हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि ये मूवी जून 2024 में सिनेमाघर पहुंचने वाली है। हालांकि मेकर्स ने किसी तय तारीख का खुलासा अभी तक नहीं किया है। मगर तमिल फिल्मी गलियारों की खबरों की मानें तो ये मूवी 12 जून को सिनेमाघर पहुंच सकती है। लंबे वक्त से बन रही सुपरस्टार कमल हासन की मचअवेटेड पैन इंडिया रिलीज फिल्म इंडियन 2 को मेकर्स ने मोटी लागत से बनाया है। इस फिल्म का प्रोडक्शन पिछले करीब 4-5 साल से चल रहा है। बार-बार फिल्म की शूटिंग रुकने और मेकिंग में लगते लंबे वक्त की वजह से इसकी मेकिंग कॉस्ट पर भी खासा असर पड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो लायका प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी निर्देशक शंकर की इस फिल्म को करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। जो एक बेहद बड़ी रकम है। ऐसे में इस फिल्म के लिए जरूरी होगा ये सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन करे।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!