Sanju Samson पर नहीं जताया टीम मैनेजमेंट ने भरोसा, टी20 से किया बाहर
नई दिल्ली। टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन पर भरोसा नहीं जताया है, यही वजह है कि उन्हें टी20 से बाहर रखा गया है। बता दें कि संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें लगातार मौका नहीं मिलता है। भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहा है। उम्मीद थी कि संजू सैमसन इस सीरीज में मौका जरूर मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें स्क्वॉड में नहीं रखा गया। इतना सब होने क बावजूद भी संजू सैमसन ने अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। संजू सैमसन ने कहा कि रोहित शर्मा पहले और शायद दूसरे इंसान हैं जो मेरे पास आते हैं, मुझसे बात करते हैं। एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि हे संजू। कैसे हो। तुमने आईपीएल में काफी अच्छा परफॉर्म किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ तुमने इतने छक्के मारे। तुमने शानदार बल्लेबाजी की। तो जब वो मेरे पास आए तो काफी अच्छा लगा।
मुझे उनसे काफी सपोर्ट मिलता है। बता दें कि संजू सैमसन, टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसे सबसे ज्यादा अनलकी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। टैलेंट, कैप्टेंसी, विकेटकीपिंग या बल्लेबाजी सैमसन के पास भरपूर प्रतिभा है, लेकिन उनकी तकदीर उन्हीं के करियर में दरार डालती नजर आ रही है। हर बार की तरह एक और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए एक और टीम अनाउंसमेंट हुआ और संजू सैमसन को एक बार फिर सेलेक्टर्स ने इग्ननोर किया। संजू सैमसन को इस साल हुए एशिया कप में ही नहीं बल्कि एशियन गेम्स में भी तरजीह नहीं दी गई। चर्चा हो रही थी कि संजू यदि एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं तो वे वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार होंगे। लेकिन बीसीसीआई ने रिजर्व प्लेयर के तौर पर उन्हें वर्ल्ड कप में चुना।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!