Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
एक्शन से भरपूर होगी सनी देओल की 'Jaat'

एक्शन से भरपूर होगी सनी देओल की 'Jaat'

मुंबई। हाल ही में एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा प्रमुख भूमिका में है। इस बीच, रणदीप हुड्डा ने खुलासा किया कि सनी देओल ने उनकी फिटनेस यात्रा को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रणदीप हुड्डा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि सनी देओल के प्रतिष्ठित पोस्टरों ने उन्हें और उनके दोस्तों को जिम जाने और फिट रहने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से सनी देओल का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। बड़े होते हुए, हमने उन्हें स्क्रीन पर जबरदस्त किरदार निभाते देखा। हमारे स्कूल के हॉस्टल में उनकी तस्वीरें लगी होती थीं, जिन्हें देखकर हम एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित होते थे। हुड्डा ने सनी के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, जब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, तो मैं बहुत उत्साहित था।

मुझे यकीन था कि मैं सनी सर जैसे दिग्गज के साथ एक अल्ट्रा माचो एक्शन स्टार की भूमिका निभा रहा हूं। उनके साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। सनी देओल ने भी फिल्म की शुरुआत को लेकर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि ‘गदर 2’ की शूटिंग के दौरान ही ‘जाट’ की योजना बनी थी। उन्होंने कहा, हम इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित थे। कई निर्देशकों से मिलने के बाद आखिरकार गोपीचंद मलिनेनी ने इसे निर्देशित करने की सहमति दी। फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि रणदीप हुड्डा एक खतरनाक खलनायक का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!