जेल प्रबंधन की रिपोर्ट में Sugar normal
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अपने नियमित डॉक्टर से सलाह करने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपना जवाब दाखिल कर दिया। ईडी की ओर से पेश हुए वकील जुहैब हुसैन ने बताया कि सीएम केजरीवाल का शुगर बढ़ने की वजह उनका घर का खाना है। उन्हें घर से आलू पूरी, आम, मिठाई और मीठी चीजें खाने के लिए दी जा रही हैं और यह मेडिकल के आधार पर जमानत दाखिल करने का आधार बनाया जा रहा है। उधर केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ईडी के वकील की दलीलों का विरोध कर कहा कि जांच एजेंसी यह बयान मीडिया के लिए दे रही है। केजरीवाल के वकील ने कहा कि उनका फास्टिंग शुगर 243 था, जोकि बहुत ज्यादा है। केजरीवाल को डॉक्टर द्वारा निर्देशित भोजन ही दिया जा रहा है। वहीं ईडी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल चीनी वाली चाय पी रहे है।
ईडी का जवाब सुनने के बाद केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली है। केजरीवाल के वकील ने कहा कि वह संशोधित याचिका दाखिल करने वाले है। ईडी ने कहा कि हमने केजरीवाल के शुगर लेवल को लेकर जेल ऑथारिटी से रिपोर्ट मांगी गई थी और केजरीवाल के डाइट चार्ट को भी मांगा था। बता दें कि केजरीवाल की फास्टिंग की शुगर 173, 267 तक गया है, क्या यह अलारमिंग चार्ट नहीं है, 120 नार्मल शुगर होती है। कोर्ट ने कहा कि यह जेल ऑथरिटी से केजरीवाल की डाइट का चार्ट मांगेगी। राउज ऐवन्यू कोर्ट से जेल ऑथरिटी से केजरीवाल का डाइट चार्ट मांगा है। राउज ऐवन्यू कोर्ट में शुक्रवार को मामले की सुनवाई करेगी। केजरीवाल के वकील ने कहा कि यदि मैं अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा हूं, तब ईडी उसका विरोध क्यों कर रहा है? अदालत ने सोमवार को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!