Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
Sudipto Sen नक्सलवाद की समस्या लेकर आ रहे हैं बस्तर

Sudipto Sen नक्सलवाद की समस्या लेकर आ रहे हैं बस्तर

मेकर्स ने फिल्म का नया टीजर किया शेयर

मुंबई। अपकमिंग फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी का एक टीजर कुछ दिन पहले आया था, जिसमें अदा के किरदार को इंट्रोड्यूस किया गया था। इस टीजर में अदा एक आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन के रोल में दिख रही थीं। द केरल स्टोरी के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन और एक्ट्रेस अदा शर्मा अब अपनी नई फिल्म में नक्सलवाद की समस्या लेकर आ रहे हैं। बस्तर के पहले टीजर में उनका किरदार नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा लेने के लिए तैयार नजर आ रहा था। अब मेकर्स ने फिल्म का एक नया टीजर शेयर किया है। इस टीजर में अभिनेत्री इंदिरा तिवारी के किरदार से परिचय करवाया गया है, जिन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म सीरियस मेन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का किरदार निभाया था। बस्तर के दूसरे टीजर में नक्सल प्रभावित बस्तर में गांव वालों पर हो रहे जुल्म की कहानी बताई गई है। टीजर में इंदिरा के किरदार का नाम रत्ना कश्यप है। जहां अदा का किरदार बस्तर की कहानी में सिस्टम को रिप्रेजेंट करता है, वहीं इंदिरा के किरदार के जरिए मेकर्स ने नक्सलवाद की समस्या से पीड़ित गांव वालों को दिखाया है। टीजर में ये किरदार कह रहा है, मेरे पति को नक्सलियों ने मार दिया, पूरे गांव के सामने 32 टुकड़े कर दिए और उसके खून से अपने शहीद स्तम्भ को, मेरे हाथों से रंगवाया। क्या गलती थी उसकी? बस यही कि उसने 15 अगस्त को अपने स्कूल में भारत का झंडा लहराया।

इसके बाद टीजर में नक्सलवाद की समस्या की इंटेंसिटी बताने के लिए एक डायलॉग है, बस्तर में भारत का झंडा लहराना जुर्म है, जिसकी सजा दर्दनाक मौत। रत्ना के किरदार से आप सुनते हैं कि नक्सली उसके बेटे को भी उठा कर ले गए और वो उसे भी नक्सली बनाना चाहते हैं। हर परिवार से एक बच्चा उनको देना पड़ता है, नहीं देते तो मार देते हैं... आखिर बस्तर की मांएं करें तो करें क्या? रत्ना का किरदार आगे बताता है। इसके बाद ये किरदार अपने इरादे बताता है, जिससे साफ होता है कि फिल्म में इंदिरा, अदा शर्मा के साथ नक्सलियों से लड़ती नजर आएंगी। उनका किरदार कहता है, मैं मेरे पति का बदला और अपने बेटे को वापिस लेने के लिए जिंदा हूं। मैंने हथियार उठाए हैं. बस्तर से नक्सलियों को खत्म करके रहूंगी। निर्देशक सुदिप्तो सेन की फिल्म बस्तर 15 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है, जो द केरल स्टोरी भी लेकर आए थे। इससे पहले विपुल आंखें और नमस्ते लंदन जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!