Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
बीते सत्र में Stock market में कारोबार 30 फीसदी कम हुआ

बीते सत्र में Stock market में कारोबार 30 फीसदी कम हुआ

मुंबई। बीते कारोबारी ‎दिन शनिवार को शेयर बाजार कारोबार में 30 फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज हुई क्योंकि एक्सचेंजों ने पूरे सत्र को निचोड़ने की कोशिश की ताकि सोमवार को घोषित विशेष छुट्टी की भरपाई हो सके। एनएसई व बीएसई पर नकदी में संयुक्त कारोबार 84,574 करोड़ रुपये रहा, जो इस महीने दर्ज 1.17 लाख करोड़ रुपये के औसत रोजाना कारोबार से 28 फीसदी कम है। इस बीच इक्विटी डेरिवेटिव का वॉल्यूम 303 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि महीने का औसत 456 लाख करोड़ रुपये रहा है। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि संस्थागत निवेशकों की तरफ से सुस्त भागीदारी का गतिविधियों पर असर पड़ा और कई शेयरों के कारोबार में सुस्ती दिखी।

कारोबार और भी कम होता अगर एसऐंडपी बीएसई बैंकेक्स डेरिवेटिव की साप्ताहिक एक्सपायरी शनिवार से सोमवार न की गई होती। बाजार ‎विशेषज्ञों ने कहा ‎कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में काफी तेजी आने के बावजूद देसी बाजारों पर विस्तारित छुट्टी, कम वॉल्यूम और साप्ताहिक ऑप्शन एक्सपायरी का असर पड़ा। शनिवार को 714 अंकों की घटबढ़ के बाद सेंसेक्स 260 अंक गिरकर 71,424 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51 अंक गिरकर 21,572 पर बंद हुआ।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!