Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Jitu Patwari का 2 से 5 जुलाई तक अमरवाड़ा का दौरा कार्यक्रम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Jitu Patwari का 2 से 5 जुलाई तक अमरवाड़ा का दौरा कार्यक्रम

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ पटवारी 2 जुलाई को अमरवाड़ा में कांग्रेसजनों की बैठक में होंगे शामिल

भोपाल/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी 2 जुलाई से 5 जुलाई तक छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के पक्ष में चुनाव प्रचार, जनसंपर्क, आमसभाओं को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। वहीं 2 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ पटवारी सुबह 10 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से छिंदवाड़ा जायेंगे। वहां से श्री पटवारी दोपहर 12 बजे आंचलकुंड, दोपहर 1 बजे बटका हरई, दोपहर 2 बजे शिकारपुर और अपरान्ह 3 बजे शौर्य लॉन सिंगोडी जायेंगे जहां गौली चंद्रवंशी समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। पटवारी जी की शाम 6 बजे  कमलनाथ जी से भेंट कर चर्चा करेंगे, तत्पश्चात शाम 7 बजे कमलनाथ जी और  पटवारी शहनाई गार्डन में स्थानीय एवं बाहरी पर्यवेक्षक के साथ बैठक करेंगे। श्री पटवारी 3 जुलाई को सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे पांडुपिपरिया, 11.30 बजे बिजोरी, दोपहर 12 बजे दलेल, 12.30बजे बखारी, दोपहर 1 बजे मोडियापानी, दोपहर 1.30 बजे सिंघोली, दोपहर 2 बजे गैलडुब्बा, 2.30 बजे छिंदी, अपरान्ह 3 बजे लोटिया, 3.30 बजे अतरिया, शाम 4 बजे भैसखोह और शाम 4.30 बजे चारगांव में कांग्रेसजनों के साथ भेंट करेंगे। आपका रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में रहेगा।


श्री पटवारी 4 जुलाई को सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर सलैया, तैंदनी, जोगीवाड़ा, हाथीखोड, लुईयापानी, परतापुर, कोंडाली, स्वामीसलैया, बम्होरी, नवलपुर, बडसलैया, कोल्हिया, रातामाटी में कार्यकर्ताओं से दिन भर जनसंपर्क करने के बाद शाम 5 बजे बुढैना से वापस छिंदवाड़ा जायेंगे। पटवारी 5 जुलाई को सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.15 बजे ढाबा होते हुये सुखारी, हिंगपानी, छुआदेही, छुई, सहकारी चंदनगांव, चिखलीवाला, पौनार, सुकरूटोला, बिनेकीढाना, मरकावाड़ा, लिंगपानी, उमरिया, खिरेटी, बडेरा, खानी और सालीवाड़ा में कांग्रेसजनों से मुलाकात एवं स्थानीय आमजनों के बीच पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के पक्ष में जनसपर्क करेंगे। वहीं श्री पटवारी उसी दिन शाम 5.15 बजे सालीवाड़ा से कार द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!