Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
बढ़ती हिंसा के बीच Yunus को झटका, गृह मंत्रालय के विशेष सहायक चौधरी ने दिया इस्तीफा

बढ़ती हिंसा के बीच Yunus को झटका, गृह मंत्रालय के विशेष सहायक चौधरी ने दिया इस्तीफा

ढाका। बांग्लादेश में जारी भारी अशांति और हिंसा के बीच मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है। गृह मंत्रालय के विशेष सहायक और पूर्व पुलिस महानिदेशक खुदाबख्श चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने स्वीकार कर लिया है। खुदाबख्श चौधरी की नियुक्ति नवंबर 2024 में की गई थी, लेकिन देश के बिगड़ते हालातों के बीच उनका पद छोड़ना सरकार की स्थिरता पर सवाल खड़े कर रहा है। यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब देश में हिंसक घटनाएं चरम पर हैं। हाल ही में विद्रोह के नेता उस्मान हादी की मृत्यु के बाद उपजे तनाव ने पूरी राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया है। ढाका के एक चर्च के पास हुए बम हमले में एक व्यक्ति की जान जाने से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। हिंसा की इस नई लहर में उग्र भीड़ ने देश के दो प्रमुख समाचार पत्रों के कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया और दशकों पुराने सांस्कृतिक संगठनों के दफ्तरों में भी भारी तोड़फोड़ की गई। विशेष सहायक का यह इस्तीफा अंतरिम सरकार के भीतर बढ़ते असंतोष का संकेत माना जा रहा है।

पिछले कुछ महीनों में सरकार के कई महत्वपूर्ण सलाहकार और छात्र नेता अपने पदों से त्यागपत्र दे चुके हैं। यह राजनीतिक अस्थिरता इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि बांग्लादेश में फरवरी 2026 में आम चुनाव प्रस्तावित हैं। जुलाई 2024 में पिछली सरकार के पतन के बाद यह पहला राष्ट्रीय चुनाव होगा, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शांतिपूर्ण मतदान कराना अंतरिम सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। शासन के भीतर लगातार होते इस्तीफे और सड़कों पर बढ़ती अराजकता ने यूनुस सरकार की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था बनाए रखने की क्षमता पर गंभीर दबाव डाल दिया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!