
Sharmin ने अमन मेहता संग रचाई शादी
- फैमिली और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए
मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने हाल ही में मंगेतर अमन मेहता संग शादी रचाई। कपल ने फैमिली और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए और शादी की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। दुल्हन के जोड़े में शर्मिन सहगल बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपने बड़े दिन के लिए, शर्मिन सहगल ने एक सुंदर, भारी लाइट कलर का लहंगा पहना। दुल्हन के लुक के बारे में बात करें, तो उन्होंने एक पेस्टल कलर का लहंगा चुना था, जिसमें स्टोन एंड कट दाना वर्क हुआ था। शर्मिन ने अपने लहंगे को एक मैचिंग ब्लाउज के साथ जोड़ा था, जो एक डीप नेकलाइन और हर तरफ स्टोनवर्क के साथ था। शादी की ड्रेस को एक शीयर दुपट्टे के साथ फाइनल किया था, जिसमें भी कट-दाना वर्क हुआ था और इसमें टैसल डिटेलिंग थी। एक बड़े स्टेटमेंट डायमंड नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और एक बड़े मांग टीके के साथ शर्मिन ने अपने ब्राइडल लुक में एक ओम्फ फैक्टर जोड़ा था। शीन मेकअप, घुंघराले खुले बाल, मैरून कलर के चूड़े से शर्मिन ने अपने लुक को कंप्लीट किया था। लाल चूड़ा, मेहंदी सजे हाथ शर्मिन के लुक को चार चांद लगा रहे हैं।
उन्होंने अपने डी-डे लुक के साथ रॉयल्टी को एंजॉय किया था। इस दौरान अमन ने आइवरी शेरवानी में हैंडसम दिखे। एक तस्वीर में हम शर्मिन को अपने पति की ओर देखते हुए देख सकते हैं।वहीं, दूसरी फोटो में वह अपने पति को अपने हाथों से खाना खिलाती हुई नजर आ रही हैं। भांजी शर्मिन सहगल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी और मैरी कॉम, बाजीराव मस्तानी व गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी उनकी हेल्प की है। शर्मिन ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत साल 2019 में फिल्म मलाल से की और बाद में फिल्म अतिथि भूतो भव में नजर आईं। फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत की।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!