Dark Mode
  • Tuesday, 22 October 2024
बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति के चलते Shakib देश छोड़ने पर मजबूर

बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति के चलते Shakib देश छोड़ने पर मजबूर

नई दिल्ली। शाकिब अल हसन के लिए यह समय व्यक्तिगत और राजनीतिक समस्याओं से घिरा हुआ है। बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति बेहद अस्थिर है। देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को जनता के विरोध का सामना करने के बाद देश छोड़ना पड़ा, और शाकिब भी, जो हसीना की पार्टी अवामी लीग से सांसद थे, अब बांग्लादेश से बाहर हैं और उन पर हत्या का केस चल रहा है। शाकिब ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह घरेलू टेस्ट मैचों में खेलने की स्थिति में रहे तो ठीक, वरना वह इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में, जो 21 अक्टूबर से शुरू हुई, शाकिब पहले मैच में नहीं खेल पाए। शाकिब पर लगे हत्या के आरोप और उनके खिलाफ दर्ज केस के कारण वह बांग्लादेश नहीं लौट सके हैं। शाकिब पर लगे हत्या के आरोप का मामला बांग्लादेश की एक कपड़ा फैक्ट्री से जुड़ा है, जहां रुबेल नामक व्यक्ति के पिता रफीकुल इस्लाम ने शाकिब समेत 140 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

देश की राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शाकिब, जो बांग्लादेश की राजनीति में भी सक्रिय थे, को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। विराट कोहली द्वारा गिफ्ट किया गया बल्ला शाकिब के प्रति विराट के सम्मान और दोस्ती का प्रतीक है, लेकिन यह देखना दुखद है कि शाकिब अपने देश की जटिल परिस्थितियों में उलझे हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने साथ खेले हर खिलाड़ी का सम्मान करने के लिए जाने जाते हैं। चाहे वह अपने देश के खिलाड़ी हों या विरोधी टीम के सदस्य, विराट का रवैया सभी के प्रति प्यार और सम्मानपूर्ण रहता है। गौरतलब है कि जब बांग्लादेश की टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आई थी, तो विराट ने बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अपना बल्ला उपहार स्वरूप दिया था। इस इशारे ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच विराट की खेल भावना को और भी सराहा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!