बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदने पर Shah Rukh Khan की हो रही आलोचना, बचाव में भी आए लोग
लखनऊ। बॉलीवुड के बादशाह और सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। वजह है उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदना। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के बीच इस फैसले को लेकर राजनीतिक नेता, धर्मगुरु और अन्य लोग शाहरुख पर निशाना साध रहे हैं। कुछ ने उन्हें देशद्रोही तक करार दिया है, जबकि कुछ उनके पक्ष में खड़े हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विवाद की शुरुआत तब हुई जब कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इस मुद्दे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही ज्यादतियों के समय में बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना सही नहीं है। इसके बाद मामला और तूल पकड़ गया। यूपी के बीजेपी नेता संगीत सोम ने भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा शाहरुख खान ने देश के साथ गद्दारी की है। सोम के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया और विवाद को और हवा दे दी।
वहीं नागपुर पहुंचे स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने भी शाहरुख पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान तो ऐसा करेंगे ही, वे कोई हीरो नहीं हैं। उनका कोई चरित्र नहीं है। उनकी हरकतें देशद्रोही जैसी रही हैं। हालांकि, सभी लोग शाहरुख के खिलाफ नहीं हैं। बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने शाहरुख खान का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख का मकसद गलत नहीं है। उन्हें गद्दार या आतंकी कहना शर्मनाक और गलत है। मौलाना ने कहा कि बांग्लादेश भारत का मित्र देश है। देवकीनंदन ठाकुर और संगीत सोम के बयान सरासर गलत और अन्यायपूर्ण हैं। मौलाना के इस समर्थन से विवाद में एक नया मोड़ आया है, जहां एक तरफ राजनीतिक और धार्मिक आलोचना है, तो दूसरी तरफ उनका बचाव भी हो रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!