अमेरिकी विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी में कई लोगों के मरने की पुष्टि
वाशिंगटन। अमेरिका के मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी (एमएसयू) में गोलीबारी की घटना में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। बाल्टीमोर शहर की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल यहां से शेल्टर इन प्लेस आदेश हटा लिया गया है। विवि ने भी बुधवार सुबह अपने ताजा अलर्ट में एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कैंपस में शेल्टर-इन-प्लेस आदेश हटा कर सामान्य स्थिति बहाल कर दी है। सभी शटल सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। जैसे ही अधिक विवरण उपलब्ध होंगे, हम आधिकारिक विश्वविद्यालय संचार चैनलों के माध्यम से अपडेट करेंगे। इधर बाल्टीमोर सिटी अग्निशमन विभाग के संचार निदेशक केविन कार्टराईट ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में चार व्यक्तियों को गोली मारे जाने की प्रारंभिक रिपोर्ट थी। लेकिन बाद में अनेक लोगों के मरने की सूचना मिली थी।
बुधवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में, बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने कहा कि मैं विश्वविद्यालय नेतृत्व, बीपीडी और हमारे संघीय और राज्य कानून प्रवर्तन भागीदारों के साथ मॉर्गन राज्य में मौजूद हूं। उन्होंने कहा कि मामले की सतत जांच चल रही है। मीडिया ब्रीफिंग जल्द ही आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर ने छात्रावास की खिड़की से गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि मॉर्गन स्टेट ऐतिहासिक रूप से एक अश्वेत विश्वविद्यालय है और पिछले साल के अंत में इसमें लगभग 9,000 छात्रों ने दाखिला लिया था। ऐसे में गोली कांड को लेकर छात्र तथा उनके परिजन भयभीत हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!