Dark Mode
महिला केंद्रित वेब सीरीज में जल्द दिखाई देंगी Sana Maqbool

महिला केंद्रित वेब सीरीज में जल्द दिखाई देंगी Sana Maqbool

मुंबई। छोटे परदे की अभिनेत्री सना मकबूल लंबे अंतराल के बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं। एक्ट्रेस सना मकबूल जल्द ही एक महिला केंद्रित वेब सीरीज में दिखाई देंगी, जो पूरी तरह महिलाओं की भावनाओं, ताकत और जज्बे पर आधारित होगी। एक्ट्रेस सना का कहना है कि यह वापसी उनके लिए बेहद खास है क्योंकि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ एक कहानी है, बल्कि उनके जीवन के अनुभवों से भी गहराई से जुड़ा है। सना ने अपनी निजी जिंदगी के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि जब हालात ने उन्हें रुकने पर मजबूर किया, तब उन्होंने महसूस किया कि महिलाएं अक्सर अपनी सेहत, सपनों और खुशियों को सबसे पीछे रख देती हैं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए महिलाओं से जुड़ी एक कहानी के साथ लौटना एक तरह का संदेश है। हम सबको दूसरा मौका मिलना चाहिए और हमारी आवाज सुनी जानी चाहिए।” इस वेब सीरीज में वह ऐसे किरदारों को सामने लाएंगी जो साहस और उम्मीद के साथ आत्म-खोज की मिसाल पेश करेंगे। सना पिछले साल तब चर्चा में आई थीं जब उनकी करीबी दोस्त और डॉक्टर आशना कंचवाला ने अस्पताल से उनका एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था।

उस तस्वीर में बीमार हालत में सना दिखाई दी थीं और आशना ने उन्हें अपनी सबसे मज़बूत दोस्त बताते हुए लिखा था कि वह इस मुश्किल दौर से बाहर निकलेंगी। कुछ दिन बाद सना ने खुद भी अपने फैन्स को धन्यवाद दिया और दुआओं की अपील की। उन्होंने एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह एक डॉल पकड़े नजर आईं और लिखा था कि यह उनके तूफान के बीच उम्मीद की पहली किरण है। बाद में एक इंटरव्यू में सना ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी बीमारी हुई है जिसमें शरीर अपने ही अंगों पर हमला करता है। उनके मामले में यह बीमारी लिवर को प्रभावित कर रही थी। उन्होंने इसकी तुलना लुपस जैसी बीमारी से की, जिसमें किडनी या जोड़ों पर असर होता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!