Syed Mushtaq Ali ट्रॉफी में केरल की कप्तानी करेंगे सैमसन
कोच्चि। भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर संजू सैमसन अब 16 अक्टूबर से छह नवंबर तक होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी करेंगे। वहीं टीम की उपकप्तानी रोहन कुन्नुमल जबकि कोच की जिम्मेदारी एम वेंकटरमन्ना संभालेंगे। ये टूर्नामेंट टी20 प्रारुप में खेला जाएगा। इसमें केरल ग्रुप बी में अपने अभियान की शुरुआत मुंबई में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच से करेगा। केरल और हिमाचल के अलावा ग्रुप बी में सिक्किम, असम, बिहार, चंडीगढ़, ओडिशा, सेना और चंडीगढ़ को शामिल किया गया है।
सैमसन इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित कर राष्ट्रीय टीम में वापसी का भी प्रयास करेंगे। केरल की टीम में इस साल ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल भी शामिल हैं जिससे टीम बेहतर हुई है। गोपाल कर्नाटक को छोड़कर गत माह ही केरल से जुड़े थे। स्पिन विभाग की कमान गोपाल औरी अनुभवी जलज सक्सेना संभालेंगे। जलज ने पिछले रणजी ट्रॉफी सत्र में सबसे अधिक 50 विकेट लिए थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!