Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने एनसीएल से जुड़े Sachin

अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने एनसीएल से जुड़े Sachin

वाशिंगटन। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए नेशनल क्रिकेट लीग (एनसीएल) से जुड़ गये हैं। सचिन ने एनसीएल से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि क्रिकेट मेरे जीवन की सबसे बड़ी यात्रा रही है। इसील कारण में ऐसे रोमांचक समय में नेशनल क्रिकेट लीग में शामिल होने से उत्साहित हूं। तेंदुलकर ने कहा, ‘एनसीएल का उद्देश्य विश्व स्तरीय क्रिकेट के लिए एक मंच तैयार करना है और साथ ही प्रशंसकों की नई पीढ़ी को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। मैं इस नयी पहल का हिस्सा बनने और अमेरिका में क्रिकेट के विकास को देखने के लिए उत्सुक हूं।

एक रिपोर्ट के अनुसार एनसीएल टूर्नामेंट की शुरुआत गायक मीका सिंह के कार्यक्रम के साथ होगी। इस सत्र में एनसीएल में सुनील गावस्कर, जहीर अब्बास, वसीम अकरम, दिलीप वेंगसरकर, सर विवियन रिचर्ड्स, वेंकटेश प्रसाद, सनत जयसूर्या, मोइन खान और ब्लेयर फ्रैंकलिन जैसे क्रिकेटर भी शामिल होंगे। ये अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन और कोचिंग देंगे। इसमें दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी जैसे शाहिद अफरीदी, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, रोबिन उथप्पा, तबरेज शम्सी, क्रिस लिन, एंजेलो मैथ्यूज, कोलिन मुनरो, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी और जॉनसन चार्ल्स भी शामिल होंगे। वहीं एनसीएल के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि लीग में सचिन का स्वागत है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!