SDRF होमगार्ड द्वारा NCC कैडेट्स एवं Students को आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए दिया प्रशिक्षण
ग्वालियर। एसडीआरएफ होमगार्ड द्वारा एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए दिया प्रशिक्षण। शुक्रवार को 8 मप्र एनसीसी बटालियन एवं 3मप्र नेवल यूनिट के कमान अधिकारी मार्गदर्शन में तथा प्राचार्य के निर्देशन में डी ए व्ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया बाजार में एनसीसी कैडेटों एवं विद्यार्थियों को एसडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन किया। जिसमें एसडीआरएफ ने एनसीसी कैडेट व विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। एसडीआरएफ की टीम ने एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थियों को आग लगने, बाढ़ आने ,रोड दुर्घटना, रेल हादसा, भूकंप, लू लगने, महामारी जैसी बीमारियों के दौरान किस प्रकार से प्रबंध करें एवं विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव व प्राथमिक चिकित्सा के उपायों की जानकारी दी। भूकंप, बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं में बचाव के तरीके सिखाए गए।
टीम द्वारा प्रेक्टिकल रूप से विक्टिम लोकेशन कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा, एयर लिफ्टिंग बैग सेट, वुड कटर, आयरन कटर, एंगल कटर, बिल्डिंग कटर, चिपिंग हेमर, फायर एक्सटिंग्विशर, सिलेंडर एग्जीक्यूटर, स्किल ड्रील, हाइड्रोलिक जैक, हाइड्रोलिक कटर, पावर यूनिटर, हैमर ड्रिल, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर, सेल्फ कॉन्ड्यूट ब्रेथिंग अप्रेचर तथा जरूरत के अन्य टूल आदि का एसडीआरएफ टीम द्वारा इस्तेमाल कर बताया गया। कार्यक्रम में आग से सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल कर दिखाया गया।
प्लाटून कमांडेंट गोविंद शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों की आपदा के समय मदद करना है। त्वरित मदद से लोगों की जान बचा सकते हैं और कहा कि स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस टीम द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में शिविर लगाकर सरकारी व एनसीसी कैडेटस प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि विद्यालय के अध्यापकों तथा बच्चों को आपदा प्रबंधन में इस प्रकार जागरूक एवं सक्षम बनाया जाए कि किसी भी तरह की आपात स्थिति का कारगर ढंग से मुकाबला कर सके। प्राचार्य ने बताया आपदा प्रबंधन के बारे में विद्यालय के एनसीसी कैडेट एवं विद्यार्थियों और शिक्षकों को आपदा के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक हैं आपदा किस समय आ जाए कोई भरोसा नहीं इस लिये आपदा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित जितेंद्र पाल वैश्य, प्राचार्य गोपेन्द्र श्रीवास्तव, टीओ गजेंद्र जैन,टीओ विद्या कुशवाह,सुनील भदकारिया,अतुल सक्सेना,राजीव अग्रवाल,पूर्णिमा त्रिपाठी, विनोद राजपूत,प्रगति गुप्ता,ऋतु सक्सेना अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!