Dark Mode
  • Friday, 18 October 2024
अगले साल 15,000 से अधिक भर्तियां कर सकता है SBI

अगले साल 15,000 से अधिक भर्तियां कर सकता है SBI

अगर आप बैंक में नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो तैयारी करें रहें। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में नौकरी के अवसर आने वाले हैं। एसबीआई अगले साल 2025 में 15,000 से अधिक लोगों की भर्तियां करने जा रहा है। इन लोगों को परिचालन सहायक के तौर पर स्टेट बैंक ऑपरेशंस सपोर्ट सर्विसेस में रखा जाएगा। ये भर्तियां मार्केटिंग टीम की क्षमता बढ़ाने के लिए की जा रही हैं। चालू वित्त वर्ष में एसबीआई 3,000 से अधिक नई ब्रांच खोलने जा रही है। इससे पहले वित्त वर्ष 24 में बैंक ने 139 नई शाखाएं खोली थीं। एसबीआई विभिन्न श्रेणियों में 11,000 12,000 परिवीक्षाधीन अधिकारी (प्रोबेशनरी ऑफिसर) नियुक्त करने की प्रक्रिया में पहले से ही लगा है। नए लोगों को ट्रेनिंक के बाद विभिन्न भूमिकाओं में भेजा जाएगा।


संचालन से मिली सहायता के कारण सहायक कंपनी ने अब तक 8000 लोगों की नियुक्ति की। यह नियुक्ति अर्ध शहरी शाखाओं में हुई। सहायक कंपनी की संचालन में मदद के लिए सालाना 3000 से अधिक लोगों को शामिल किया गया है। सहायक कंपनी द्वारा नियुक्त किए जाने वाले लोगों को उचित प्रक्रिया, मार्केटिंग और दस्तावेजीकरण के बाद तैनात किया जाता है। सहायक कंपनी में काम करने वाले लोगों को मार्केटिंग व रिकवरी की जिम्मेदारियां दी जाती हैं।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!