मस्ती 4 में Ruhi Singh के कॉमिक टाइमिंग ने किया सबको हैरान
मुंबई। मिलाप झवेरी निर्देशित मस्ती 4 फिल्म में एक नया सितारा रूही सिंह को बॉलीवुड के सामने चमकदार तरीके से पेश किया है। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को लेकर दर्शक भले ही अलग-अलग राय रखते हों, लेकिन रूही सिंह की कॉमिक टाइमिंग, स्क्रीन प्रेज़ेंस और आत्मविश्वास ने सबको हैरान कर दिया। पहले से स्थापित कलाकारों की मौजूदगी के बीच रूही ने न सिर्फ अपनी जगह बनाई, बल्कि हर फ्रेम में अपनी पकड़ साबित की। यह फिल्म उनके करियर का वह मोड़ है, जिसने यह साफ कर दिया कि वह सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं, बल्कि मजबूत अभिनय क्षमता भी रखती हैं। उनके अभिनय पर मुहर तब और गहरी हो जाती है जब उन्हें अनुराग कश्यप जैसे फिल्मकार का समर्थन मिलता है। कश्यप, जो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव और विनीत सिंह जैसे उत्कृष्ट कलाकारों की क्षमता पहचान चुके हैं, उन्होंने रूही को भी एक प्रतिभाशाली और मेहनती अभिनेत्री बताया है। यह उनकी पारखी नजर का ही असर है कि इंडस्ट्री अब रूही को गंभीरता से लेने लगी है। रूही का सफर मॉडलिंग और कैलेंडर गर्ल्स से शुरू हुआ था, लेकिन उनका ओटीटी काम जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी नामांकन भी मिला ने उन्हें एक परफॉर्मर के रूप में स्थापित किया।
मस्ती 4 में उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह कमर्शियल सिनेमा की मांग के मुताबिक ग्लैमर और कॉमेडी दोनों को प्रभावी ढंग से निभा सकती हैं। अब इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह इस प्रतिभा का उपयोग कैसे करती है। रूही सिंह को गंभीर, सशक्त और चैलेंजिंग स्क्रिप्ट की जरूरत है जो उनकी रेंज को और ज्यादा उजागर कर सके। उन्होंने स्टारडम के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। अब बड़े बैनरों और मजबूत फिल्मों को यह पहचानना होगा कि उनके सामने एक ऐसा हाइब्रिड टैलेंट खड़ा है जो आने वाले समय में बॉलीवुड की नई पहचान बन सकता है। बता दें कि बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में आती हैं, जिनमें कुछ हिट होकर रिकॉर्ड बनाती हैं और कुछ फ्लॉप होकर गुमनामी में खो जाती हैं। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका न कर पाएं, लेकिन इंडस्ट्री को नया चेहरा और नई उम्मीद जरूर दे जाती हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!