Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
Rohit परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकले

Rohit परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकले

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार सहित छुट्टियां मनाने के लिए निकल गये हैं। रोहित ने टी20 विश्वकप में जीत के साथ ही इस प्रारुप को अलविदा कह दिया है। अब जबकि अगली सीरीज में समय है, ऐसे में तरोताजा होने रोहित अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गये हैं। रोहित को मुंबई एयरपोर्ट पर परिवार के साथ देखा गया जहां से वह छुट्टियां मनाने के लिए आगे निकल गए। रोहित पिछले काफी समय से लगातार खेल रहे हैं। विश्वकप से पहले उन्होंनें आई पीएल भी खेला था। ऐसे में उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहा है। विश्वकप के बाद भी तीन तूफान के कारण चार दिन बारबाडोस में फंसी हुई थी। वहीं से वापसी के बाद टीम का स्वदेश में शानदार स्वागत हुआ। पहले नई दिल्ली में टीम प्रधामंत्री से मिलने गयी थी।

उसके बाद टीम मुम्बई पहुंची जहां विजय परेड निकाली गयी। रोहित ने तब वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहा कि जितनी बेसब्री हमें ट्रॉफी जीतने की थी, उससे कहीं ज्यादा प्रशंसकों में थी और ये उनकी खुशी और जश्न को देखकर समझा जा सकता है। मैं अपनी टीम और बीसीसीआई की ओर से प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। पिछले 11 सालों से वे ट्रॉफी भारत में वापस चाहते हैं। विश्वकप में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी की थी। फाइनल मैच में विराट कोहली के अर्धशतक के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने अंतिम ओवर में जो कैच पकड़ा था। उसकी भी जमकर चर्चाएं हुई थीं। भारतीय टीम विश्वकप में सभी मैच जीती थी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!