रोहित सभी को अपने को साबित करने अवसर देते हैं: Shubman
नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हाल के दिनों में कप्तान रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार के तौर पर सबकी पसंद बने हैं। शुभमन ने पिछले कुछ समय के अंदर रोहित के साथ सलामी जोड़ीदार के तौर पर उतरकर काफी रन बनाये हैं। अभी तक 9 पारियों में 76.11 की औसत से इस जोड़ी ने 685 रन बनाए हैं। शुभमन ने इस साल की शुरुआत से ही सभी प्रारुपों में अच्छी बल्लेबाजी की है। इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि रोहित दूसरे खिलाड़ियों को भी अपने को साबित करने का अवसर देते हैं। आगामी एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए टीम को एक अच्छी सलामी जोड़ी की जरुरत थी जो ये जोड़ी पूरी कर रही है। शुभमन ने कहा, कप्तान के साथ पारी शुरु करना काफी शानदार अनुभव होता है।
खासकर ये जानते हुए कि सारा ध्यान उनके ही ऊपर रहने वाला है। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दूसरे बल्लेबाजों को भी खेलने का अवसर देते हैं जिससे कि वह प्रभावित कर सके और अपने तरीके से बल्लेबाजी करे।इस जोड़ी ने अब तक 8 मैचों में 6 बार 50 से अधिक रनों की साझेदारी की है। इसके साथ ही इस जोड़ी ने गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ 143 और इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 212 रन की बड़ी साझेदारी निभाई थी। इन दोनो की बल्लेबाजी में आक्रमण और रन बनाने की अलग-अलग योजनाएं होती हैं जिससे विपक्षी गेंदबाजों और कप्तानों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है। वहीं टीम के लिए ये लाभदायक होता है। अब इस जोड़ी को विश्वप कप से पहले श्रीलंका में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज से अपनी लय और बेहतर करने का अवसर मिलेगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!