Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
आगामी विश्व कप के लिए रोहित और विराट को शामिल करना चाहिये : Raina

आगामी विश्व कप के लिए रोहित और विराट को शामिल करना चाहिये : Raina

बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने कहा है कि आगामी विश्व कप के लिए अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल किया जाना चाहिये। रैना के अनुसर इन दोनो अनुभवी खिलाड़ियों के होने से भारतीय टीम को काफी फायदा होगा। रोहित और विराट की 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। रैना ने कहा कि इन दोनो की मौजूदगी से टीम बेहतर होगी। रैना ने कहा, ‘विश्व कप के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में विकेट कठिन होंगे। ऐसे में भारतीय टीम को रोहित और कोहली के अनुभव की जरूरत रहेगी। कोहली के टी20 क्रिकेट में 12,000 रन हैं। उन्होंने कहा, ‘इसलिए इनकी मौजूदगी से भारत की बल्लेबाजी बेहतर होगी और भारत की टी20 विश्व कप में जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा, ‘एकदिवसीय विश्व कप में इन दोनो की फॉर्म बहुत अच्छी थी और कप्तान के तौर पर रोहित की मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ता है। रैना के अनुसार कोहली को तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करानी चाहिए और पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी रोहित और यशस्वी जायसवाल की होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि उसके अनुभव से टीम को मजबूती मिलेगी विशेष रुप से अमेरिका और वेस्टंडीज की कठिन पिचों पर। टीम में कई अच्छे युवा क्रिकेटर यशस्वी , रिंकू सिंह और शुभमन गिल आदि हैं पर इसके बाद भी रोहित और कोहली के होने से बल्लेबाजी इकाई को मजबूती मिलेगी। उनका यह भी मानना है कि विश्व कप जैसे दबाव भरे टूर्नामेंट में जब टीम लक्ष्य का पीछा करेगी तो भी इन दोनो की मौजूदगी अहम साबित होगी। रैना ने रिंकू की प्रगति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘रिंकू को जो भी मौके मिले हैं, उसने उसमें काफी अच्छा किया है, उसने बतौर फिनिशर भी काफी सूझबूझ का परिचय दिया है। वह निर्भीक क्रिकेटर है। उन्होंने कहा, ‘उसका रहना महत्वपूर्ण है और अगर ऋषभ पंत विश्व कप के लिये समय रहते फिट हो जाते हैं तो टीम के पास एक और मैच विजेता होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!