Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Rocky and Rani की प्रेम कहानी 28 को होगी Release

Rocky and Rani की प्रेम कहानी 28 को होगी Release

बालीवुड अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने प्रमुख भूमिका निभाई है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रिप्ट राइटर इशिता मोइत्रा ने करण जौहर के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। एक इंटरव्यू के दौरान इशिता मोइत्रा ने बताया कि वे पहले से ही करण जौहर की फिल्मों की फैन है। इशिता को करण की ड्रामा, इमोशन भरी फिल्मे बेहद पसंद आती हैं।

इशिता ने कहा कि करण की फिल्में फैमिली के साथ देखने लायक होती हैं। इशिता ने यह भी बताया कि करण जौहर के साथ काम करना उनका सपना था, जो की पूरा हो गया है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बारे में बताते हुए इशिता ने कहा कि इस फिल्म की कहानी को बहुत ही प्यार से लिखा गया है। इसी के साथ इशिता ने अपने चैलेंजिस के बारे में बात करते हुए कहा कि वह एक बंगाली हैं तो ऐसे में उन्हे कई अन्य भाषाएं सिखने का मौका मिलता है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए उन्हे पंजाबी डायलॉग भी लिखने पड़े थे जिस कारण उनकी पंजाबी पर भी अच्छी पकड़ बन गई।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!