Rituraj Gaikwad की टीम इंडिया में वापसी, ब्लू जर्सी में लौटने पर जताई खुशी
रांची। भारतीय क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया में वापसी ने फैंस में उत्साह पैदा कर दिया है। गायकवाड़ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चयनित किया गया है और लंबे समय बाद ब्लू जर्सी में लौटकर वह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें टीम इंडिया के लिए फिर से खेलने का बेसब्री से इंतजार है। गायकवाड़ ने आखिरी बार 19 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था, जबकि 13 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में मैदान पर दिखाई दिए थे। इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे, जबकि श्रेयस अय्यर स्प्लीन इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है और टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गायकवाड़ का वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ब्लू जर्सी में वापस लौटकर अच्छा लगा। मुझे टीम इंडिया के लिए फिर से खेलने का इंतजार है।
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने गायकवाड़ के चयन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि गायकवाड़ लंबे समय से क्वालिटी प्लेयर रहे हैं और यदि उन्हें यह अवसर मिलता है, तो वह देश को गर्व महसूस कराएंगे। गायकवाड़ ने हाल ही में राजकोट में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 117, 68* और 25 रन की पारियां खेली। इस सीरीज में नंबर-4 की बल्लेबाजी पोजीशन के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऋषभ पंत के अलावा श्रेयस अय्यर भी दावेदार माने जा रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में होगा। इसके बाद दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस सीरीज में गायकवाड़ की वापसी टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान कर सकती है और फैंस को रोमांचक क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा। ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह टीम इंडिया के लिए भी सकारात्मक संकेत है कि चोट और फिटनेस की समस्याओं के बावजूद युवा बल्लेबाजों का आत्मविश्वास उच्च स्तर पर है। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!