Dark Mode
  • Saturday, 19 October 2024
टेस्ट प्रारुप में शतक से वापसी कर उत्साहित हैं Rishabh

टेस्ट प्रारुप में शतक से वापसी कर उत्साहित हैं Rishabh

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही टेस्ट में मिली जीत पर खुशी जतायी है। ऋषभ ने कार हादसे के करीब ड़ेढ साल बाद टेस्ट में वापसी करते हुए इस मैच में शानदार शतक लगाया जिससे वह उत्साहित हैं। साथ ही कहा कि आने वाले समय में उन्हें और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। ऋषभ ने पहली पारी में 39 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया। ऋषभ ने ये दोनो ही पारियां इसलिए भी अहम हैं क्योंकि ये कठिन समय में खेली गयीं थीं। इस क्रिकेटर ने पहले टेस्ट में जीत के बाद कहा, सबसे पहले तो मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है और दूसरी बात ये है कि मैं वापसी के बाद तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता था, यह इस प्रारूप में मेरा पहला मैच था और उम्मीद है कि मैं आगे भी बेहतर प्रदर्शन करूंगा।

यह भावनात्मक रुप से मेरे लिए अहम था क्योंकि मैं प्रत्येक खेल में रन बनाना चाहता था। साथ ही कहा, टेस्ट क्रिकेट में वापस आना, जहां मैं सबसे अधिक हूं और मैदान पर होना मुझे किसी भी चीज से अधिक खुशी देता है। मुझे नहीं पता कि लोग बाहर क्या कहते हैं, मैंने अपने तरीके से हालात समझे के प्रयास किये हैं। जब टीम शुरुआती विकेट खो दे तो बड़ी साझेदारी की जरुरत होती है और मैंने वही शुभमन के साथ किया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!