
दक्षिण उद्योग का भी हिस्सा रही है Raveena Tandon
- सबसे ज्यादा केजीएफ 2 में किया गया था उन्हें पसंद
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रथ सारधी, बंगारू बुल्लोडु, साधु और केजीएफ: चैप्टर 2 जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति के साथ दक्षिण उद्योग का भी हिस्सा रही हैं। इनमें से सबसे ज्यादा उन्हें यश की केजीएफ 2 में काफी पसंद किया गया था, जिसमें उन्होंने प्राइम मिनिस्टर का किरदार निभाया था। उनके डायलॉग्स लोगों को काफी पसंद आए थे। हालिया इंटरव्यू में अभिनेत्री ने साउथ और बॉलीवुड में काम करने के दौरान देखे गए अंतर पर अपनी राय बयां की है। राजश्री अनप्लग्ड से बात करते हुए रवीना टंडन ने साउथ इंडस्ट्री में काम करने के दौरान जिन चीजों का आनंद लिया, उस बारे में उन्होंने अपनी राय बयां की। रवीना टंडन ने कहा, साउथ इंडस्ट्री में मुझे सबसे ज्यादा मजा आया, वो यह कि वे अपनी जड़ों और संस्कृति से इतनी मजबूती से जुड़े हुए थे कि उनकी फिल्में सुपर-डुपर हिट होती थीं। वे बहुत अधिक वेस्टर्न फिल्में नहीं बनाते हैं और कल्चर को फॉलो करते हैं। मुझे लगता है कि यही काम करता है और वहां की फिल्में सुपर- डुपर जाती हैं। जबकि मुंबई में उन्होंने पश्चिमी संस्कृति का पालन किया। उन्होंने आगे कहा, जब मैं बॉम्बे आती थी तो हर कोई कहता था कि मेरा वजन बढ़ गया है। जब मैं साउथ जाती थी तो वे कहते थे कि तुमने वजन क्यों कम कर लिया? ज्यादा खाया करो तो मुझे इसमें बहुत मजा आता था। मैं डाइटिंग छोड़कर इडली, डोसा और नारियल की चटनी खूब खाता थी।
उसी इंटरव्यू में रवीना टंडन ने भी केजीएफ 1 में अपने अभिनय के बारे में निश्चित नहीं होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने खुलासा किया कि जब निर्देशक प्रशांत नील केजीएफ 1 के लिए उनके पास आए, तो भाग 2 की स्क्रिप्ट तैयार नहीं थी। चूंकि पहले भाग में उनके कुछ ही दृश्य थे, इसलिए उन्हें यकीन नहीं था कि वो दूसरी किस्त में काम करेंगी या नहीं, जिसके बाद उन्होंने निर्देशक से अपने बॉडी डबल का उपयोग करके भाग 1 को पूरा करने के लिए कहा था। हालांकि, उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि जब केजीएफ 2 की स्क्रिप्ट तैयार होगी, तो वो इसका हिस्सा बनेंगी। उन्होंने आगे कहा कि केजीएफ 1 को उनके बॉडी डबल का उपयोग करके रिलीज किया गया था क्योंकि उन्होंने किसी का चेहरा नहीं दिखाया था क्योंकि निर्देशक श्योर नहीं थे कि वे क्या चाहते हैं। मालूम हो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने हिंदी में सत्ता, लाडला, शूल, दिलवाले, मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी और कई अन्य फिल्मों में अपने अभिनय से सभी के दिलों में जगह बनाई है। वहीं उनका साउथ में भी काफी योगदान रहा है, जहां पर उन्होंने एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में काम किया है और उनकी आखिरी साउथ मूवी ब्लॉकबस्टर थी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!