
Rajesh Khanna का आखिरी पल था काफी दर्द भरा
- एक्टर मुश्ताक खान ने किया यह खुलासा
मुंबई। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं है।उन्हें गुजरे हुए 11 साल बीत चुके हैं। हालांकि वह अपनी एक्टिंग और फिल्मों की वजह से आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं।आज भी उनके चाहने वाले उनकी फिल्में देखते हैं और उनके फेमस गानों को सुनकर अपना दिल बहलाते हैं। हालांकि उनके चाहने वालों को ये जानकर काफी दुख होगा कि राजेश खन्ना का आखिरी पल काफी दर्द भरा था।उनके आखिरी पलों में उनके साथ कोई नहीं था।इस बारे में उनके साथ काम कर चुके एक्टर मुश्ताक खान ने खुद बताया है.मुश्ताक खान फिल्मों में छोटी-छोटी और सहायक भूमिकाएं निभाने के लिए काफी फेमस हैं।उन्होंने ने राजेश खन्ना,अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार तक जैसे कई अभिनेताओं के साथ काम किया है।आखिरी बार उन्हें सनी देओल के साथ गदर 2 में देखा गया था। मुश्ताक खान ने अपने करियर को लेकर बातें की।इसके साथ ही उन्होंने राजेश खन्ना संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने और उनके आखिरी दिनों को याद किया.बातचीत में मुश्ताक खान ने फिल्म थोड़ी सी बेवफाई की शूटिंग के दिनों को याद किया।यह फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी।
फिल्म का निर्देशन एस्माईल श्रॉफ ने किया था।फिल्म में राजेश खन्ना , शबाना आजमी और पद्मिनी कोहलापुरे लीड रोल में थीं।फिल्म में मुश्ताक खान ने भी काम किया था.थोड़ी सी बेवफाई की शूटिंग के दिनों के याद करते हुए मुश्ताक खान ने आगे कहा, मैंने राजेश खन्ना के साथ उनके स्टारडम के शिखर पर काम किया। आप विश्वास नहीं कर सकते कि यह कैसा था।मैं मन ही मन ये सोच कर काफी खूश होता था कि मैं राजेश खन्ना के साथ काम कर रहा हूं.थोड़ी सी बेवफाई में मुश्ताक ने पहली बार राजेश खन्ना के साथ काम किया था।इस फिल्म के बाद साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दो दिलों के खेल में एक बार फिर से मुश्ताक को राजेश खन्ना के साथ काम करने के लिए मौका मिला।इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुश्ताक ने महसूस किया है कि जैसे उनके (राजेश खन्ना) साथ कोई ना हो।उन्होंने अपना आकर्षण और स्टारडम खो दिया था।राजेश खन्ना- डिंपल कपाड़िया शादी से दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हुईं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!