Dark Mode
  • Saturday, 01 February 2025
RPF ने ट्रेनों की तलाशी के दौरान लाखों का सोना-चांदी ‎किया बरामद

RPF ने ट्रेनों की तलाशी के दौरान लाखों का सोना-चांदी ‎किया बरामद

नई दिल्‍ली। ट्रेन में सफर के दौरान आरपीएफ टीम ने या‎त्रियों से लाखों रुपए का सोना और चांदी बरामद ‎किया है, जो अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। उत्तर मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों व ट्रेनों में रेल सुरक्षा बल की विशेष टीमों द्वारा ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सोना, चांदी और नगदी समेत प्रतिबन्धित सामान जब्‍त किया गया। रेलवे के अनुसार उत्‍तर प्रदेश के तमाम स्टेशनों व ट्रेनों में चेकिंग के दौरान माह मार्च-2024 से 4 अप्रैल तक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 18 लाख रुपये नगद, 11 लाख का सोना-चांदी समेत अन्‍य प्रतिबंधित सामान तथा मध्य प्रदेश के परिक्षे़त्र में लगभग 27 लाख का सोना-चांदी समेत 85 लाख की कुल जब्‍ती की गई है।

आरोपियों को जीआरपी, सिविल पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेन्सियों को सौंप दिया गया है। यह चेकिंग अभियान चुनाव सम्पन्न होने तक लगातार जारी रहेगा। रेल सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे आगामी लोक सभा चुनावों में प्रतिबन्धित सामानों के रेल से परिवहन को हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!