RBI अब किसानों को बिना गारंटी के देगा दो लाख रुपये तक कर्ज
किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महंगाई से प्रभावित किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। आरबीआई ने गारंटी के बिना अब किसानों के लिए दो लाख रुपये तक का कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है। गवर्नर शक्तिकान्त दास ने बताया कि मुद्रास्फीति और कृषि में उपयोग होने वाले कच्चे माल की लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है।
यह निर्णय किसानों के लिए बड़ी राहत होगी और उन्हें वित्तीय मदद पहुंचाने में सहायक होगा। इस निर्णय से छोटे और सीमांत किसानों का बढ़ेगा वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेने का दायरा। यह उन्हें अधिक पूंजी प्राप्त करने में मदद करेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा। आरबीआई ने इस मौद्रिक नीति समीक्षा के संदर्भ में जल्द ही परिपत्र जारी करने का भी ऐलान किया है। यह कदम भारतीय किसानों के लिए ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!