Prahlad Singh Patel ने मऊगंज नवीन जिला कार्यालय व लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
भाजपा विकास, जन कल्याण के बल पर 400 का लक्ष्य हासिल करेगी
पार्टी रीवा लोकसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक विजय हासिल करेगी- प्रहलाद सिंह पटेल
मऊगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी इस लोकसभा चुनाव में विकास और जनकल्याण के बल पर 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करेगी। भाजपा रीवा लोकसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक विजय हासिल करेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर पार्टी को हार मिली हो या कम मत प्राप्त हुए हों, उन बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को और अधिक मेहनत करऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए कार्य करें। यह बात प्रदेश शासन के मंत्री व रीवा क्लस्टर प्रभारी प्रहलाद सिंह पटेल ने मऊगंज जिले में पार्टी के नवीन जिला कार्यलय और लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक गिरीश गौतम, सांसद व रीवा लोकसभा प्रत्याशी श्री जर्नादन मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के समक्ष अल्पसंख्यक समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि देश में पहली बार 10 वर्षों की मोदी सरकार के ऊपर कोई भी आरोप नहीं है। भाजपा अपने कामों के बल पर गरीब कल्याण और विकास के माध्यम से देश में 400 पार का लक्ष्य पूरा करने जा रही है। पूरे देश में भाजपा के लिए अनुकूल स्थिति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का अटूट विश्वास है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि जहां अधिक मतदान होगा, वहां पार्टी को अधिक मतों से जीत मिलेगी। इसलिए आप सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के साथ रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने के लिए कार्य करें।
पूजा-अर्चना कर किया कार्यालय का शुभारंभ
प्रहलाद सिंह पटेल ने मऊगंज जिले के पार्टी के नवीन जिला कार्यालय का विधिवत पूजन-अर्चन कर शुभारंभ किया। मं़त्री पटेल और लोकसभा प्रत्याशी जर्नादन मिश्रा ने मऊगंज जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा को पदभार भी ग्रहण कराया।
अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
मऊगंज में पार्टी कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री प्रहलाद पटेल के समक्ष मोहम्मद आरिफ अजीज, मोहम्मद अच्छेलाल शाह, के शहीद अफरीदी, मोहम्मद फैज, शाहबाज, सलमान, तौफीक, शफीक, रमजान, अकबर, शमी सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री पटेल ने पार्टी में शामिल होने वालों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, मऊगंज संगठन प्रभारी केके तिवारी, वरिष्ठ नेता कमलेश्वर सिंह, रीवा लोकसभा संयोजक प्रबोध व्यास, रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, रमेश गर्ग, राजेंद्र पाण्डेय, रावेंद्र मिश्रा, संतोष सिंह सिसौदिया, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, वंश बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश पांडे, जिला महामंत्री महेंद्र सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, प्रकाश चौरसिया, विपिन मिश्रा, अश्विनी शुक्ला सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!