25 साल में पहली बार Gaza में मिला पोलियो का संक्रमण, युद्ध विराम की मांग
गाजा। गाजा में हमास और इजराइल युद्ध के बीच सालों बाद गाजा में पोलियो का पहला मामला सामने आया है। दीर अल-बलाह शहर में दस माह के एक बच्चे में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे में पोलियो के लक्षण दिखाई देने के बाद जांच की गई, जिसमें संक्रमण पाया गया। इस बच्चे को पोलियो रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं पिलाई गई थी। यह संक्रमण आमतौर पर पांच साल के कम उम्र के बच्चों में पाया जाता है और यह दूषित जल आदि से फैलता है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ऐसे देश हैं, जहां पोलियो का संक्रमण आज तक नहीं थमा।
डब्ल्यूएचओ ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी (यूनिसेफ) ने इजराइल और हमास से सात दिन के लिए युद्ध विराम की मांग की है, ताकि 6,40,000 फलस्तीनी बच्चों को पोलियो से बचाव का टीका लगाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने गाजा के दो प्रमुख शहरों के अपशिष्ट जल में पोलियो का वायरस मिला था। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक क्षेत्र पिछले 25 सालों से पोलियो मुक्त है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!