
पाकिस्तान में Swimming Pool में नहाने से बच रहे लोग, सता रहा नेगलेरिया होने का डर
लाहौर। पाकिस्तान में लोग इन दिनों स्वीमिंग पूल में नहाने से डर रहे हैं। क्योंकि यहां एक नई बीमारी ने पैर पसार लिए हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के लाहौर शहर में खतरनाक अमीबा नेगलेरिया का पहला मामला सामने आया है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने लोगों को उन पूलों में तैरने से परहेज करने की चेतावनी दी है, जिनका ठीक से क्लोरीनीकरण नहीं किया गया है। लाहौर में नेगलेरिया के पहले मामले की पुष्टि एक निजी प्रयोगशाला ने की है। जानकारी के अनुसार नेगलेरिया के शिकार हुए 30 साल के एक मरीज को सर्विसेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सर्विसेज हॉस्पिटल के डॉ. एहतिशाम हक ने कहा कि मरीज में पिछले चार दिनों से सिरदर्द, बुखार समेत कई लक्षण थे। नेगलेरिया मामले के बारे में इतिहास का पता लगाया जा रहा है। नेगलेरिया के मामले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम को नियुक्त किया गया है। डॉ. हक ने कहा कि मरीज के इलाज के लिए एक बोर्ड का गठन किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के कराची शहर में नेगलेरिया के कई मामले सामने आए थे। पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि नेगलेरिया के मामले अन्य शहरों में भी हो सकते हैं। मगर कम टेस्ट होने के कारण, वे रिपोर्ट नहीं किए जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सावधानी बरतने से इस बीमारी को रोका जा सकता है। नेगलेरिया फाउलेरी एक मुक्त-जीवित अमीबा है, जो प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस का कारण बनता है। ये केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की एक बीमारी है। नेगलेरिया फाउलेरी अमीबा एककोशिकीय जीव है। इसे आमतौर पर दिमाग खाने वाला अमीबा भी कहा जाता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!