Dark Mode
ईरान के दावे के बाद अटक गईं थीं Pakistan की सांसें, इसलिए फौरन खंडन कर दामन खींचा

ईरान के दावे के बाद अटक गईं थीं Pakistan की सांसें, इसलिए फौरन खंडन कर दामन खींचा

इस्लामाबाद। इजराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकाने तबाह किया, तब ईरान भी ताबड़तोड़ हमले करने लगा। इसी बीच ईरान ने इस युद्ध में पाकिस्तान का भी नाम खींच लिया है। ईरान ने कहा कि अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला किया, तब तुरंत पाकिस्तान इसका जवाब देगा और परमाणु बम दाग देगा। पाकिस्तान ईरान के दावे से डर गया और तुरंत किनारा कर लिया। पाकिस्तान ने ईरानी दावे को खारिज कर कहा कि इस्लामाबाद की ओर से परमाणु हमले की कोई बात ही नहीं कही गई है। हालांकि पाकिस्तान ने ईरान का समर्थन जताकर इजरायली हमले की निंदा की है। इजरायल और ईरान के बीच युद्ध से पाकिस्तान परेशान हो गया है। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने लगी हैं। वहीं सैन्य शक्ति में इजरायल के सामने पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता है। पाकिस्तान को डर है कि कहीं इजरायल का अगला टारगेट वहीं ना बन जाए। गाजा की तबाही किसी से छिपी नहीं है। अगर इजरायल पाकिस्तान को निशाना बनाता है, वहां बुरी तरह तबाह हो जाएगा। पाकिस्तान इजरायल के सामने सैन्य शक्ति के मामले में कहीं नहीं ठिकता है।

परमाणु हमला करने के लिए भी ताकतवर मिसाइल की जरूरत होगी। मिसाइल क्षमता के मामले में पाकिस्तान इजरायल के सामने पिद्दी है। इजरायल के पास जेरिको बैलिस्टिक मिसाइल 3 है जो कि 6500 किलोमीटर तक वार कर सकती है। यह आवाज की गति से हमला कर सकती है। यह परमाणु हथियार भी ले जा सकती है। इजरायल और पाकिस्तान के बीच 3 हजार किलोमीटर की दूरी है। इसके बाद इजरायल आधा घंटा में ही पाकिस्तान को तबाह कर सकता है। वहीं पाकिस्तान के पास सबसे ताकतवर मिसाइल शाहीन- 3 है। इसकी रेंज 2700 किलोमीटर है। इसके बाद पाकिस्तान की यह मिसाइल परमाणु हथियार के साथ पूरे इजरायल को कवर ही नहीं कर सकती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!