Dark Mode
  • Friday, 26 December 2025
Warm-Up Match खेलने का मौका नहीं मिलेगा पाक टीम को

Warm-Up Match खेलने का मौका नहीं मिलेगा पाक टीम को

आईसीसी ने किया टी20 विश्व कप से पहले वॉर्मअप मैचों के शेड्यूल का ऐलान

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वॉर्मअप मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। आगामी 2 जून से आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आईसीसी ने वॉर्मअप मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। वॉर्मअप मैच में भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगी। टीम इंडिया वॉर्मअप मैच किस वेन्यू पर खेलेगी, अभी इसका फैसला नहीं हुआ है। इंग्लैंड की टीम भी सीधे मुख्य दौरे के मुकाबले में उतरेगी। विश्व कप में 20 में से 17 टीमें वॉर्मअप मैच खेलेंगी जबकि तीन टीमें इससे बाहर हैं। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस उस समय हैरान हो गए जब आईसीसी ने वॉर्मअप मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया। पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप में वॉर्मअप मैच इसलिए नहीं खेल रही हैं क्योंकि ये दोनों टीमें 22 मई से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। यह सीरीज 30 मई तक चलेगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए यह सीरीज अहम है।

दोनों टीमें देर से विश्व कप के लिए पहुंचेंगी इसलिए दोनों को वॉर्मअप मैच खेलने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहां उसे टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टी20 मैच 22 मई को खेला जाएगा जबकि दूसरा 25 को वहीं तीसरा टी20 मैच 28 मई को खेला जाएगा। 30 मई को दोनों टीमें सीरीज का चौथा और आखिरी टी20 मैच खेलेंगी। पाकिस्तान ने अभी तक टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा करेगी।इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं। कई खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड लौट चुके हैं। वॉर्मअप मैच में टीमें अपने सभी 15 खिलाड़ी उतार सकती हैं। इसे इंटरनेशनल मैच का दर्जा नहीं मिलेगा। बता दें कि आमतौर पर टी20 विश्व कप में 2 वॉर्मअप मैच एक टीम खेलती है लेकिन इस बाद आईसीसी ने इसमें टीमों को यह यह छूट दी है कि वो दो की जगह एक वॉर्मअप मैच भी खेल सकती हैं। क्योंकि टीम के आगमन पर यह निर्भर करता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!