Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
PM Modi ने 'Sankalp Saptaah' का किया आगाज, जानें क्या है यह और क्यों है खास

PM Modi ने 'Sankalp Saptaah' का किया आगाज, जानें क्या है यह और क्यों है खास

नईदिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मौजूद भारत मंडपम में ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. संकल्प सप्ताह देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए एक हफ्ते तक चलने वाला कार्यक्रम है. ‘संकल्प सप्ताह’ आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा हुआ है. पीएम मोदी ने इस साल जनवरी में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसका मकसद देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है. 

 

पीएम मोदी ने पंचायत और ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से हस्तशिल्पकार और कारीगर पहुंचें. इन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई हुई थी. पीएम मोदी ने इन सभी स्टॉलों पर मौजूद चीजों को देखा और इन्हें तैयार करने वाले लोगों के साथ चर्चा की. इसके बाद वह कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में किया गया, जहां कई नेता भी मौजूद रहे.

 

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है. ग्राम पंचायत के तेजी से काम करने की वजह से ही ब्लॉक का विकास हो पाता है. उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम भारत मंडपम में हो रही है. इससे भारत की सोच का पता चलता है. एक महीने के भीतर यहां पर वो लोग बैठे हैं, जो देश के लिए काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले यहां पर वो लोग बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम करते हैं. 

 

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा

 

पीएम मोदी ने कहा कि यहां बैठे वैश्विक नेताओं ने दुनिया के मुद्दों पर बात की और अभी यहां बैठे लोग देश के ग्रामीण स्तर की बात कर रहे हैं. मेरे लिए ये कार्यक्रम भी जी20 से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम टीम भारत की सफलता का प्रतीक है. ये कार्यक्रम भविष्य के भारत के लिए अहम है. इसमें संकल्प से सिद्धि तक की बातें हैं. जब भी कभी आजादी के बाद बनी बेहतरीन योजनाओं का जिक्र होगा, तो उसमें आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.

 

नया भारत शासन-प्रशासन में सुधार चाहता है

 

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समान आवास मॉडल का पालन करने वाले पिछले सरकारों के विपरीत, हमारी सरकार ने स्थानीय रूप से हासिल सामग्रियों के इस्तेमाल को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि अब निर्माण में मालिक-संचालित दृष्टिकोण लागू किया गया है. ब्लॉक पंचायतें आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में एक बड़ी भूमिका निभाती हैं. नया भारत शासन-प्रशासन में सुधार चाहता है. पीएम मोदी ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने देश के 112 जिलों में 25 करोड़ लोगों का जीवन बदला है. लोगों के जीवन में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिस प्रकार आकांक्षी जिला कार्यक्रम सफल हुआ है, उसी प्रकार आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम भी शत-प्रतिशत सफल होगा.

 

संकल्प सप्ताह टीम इंडिया की सफलता का प्रतीक

 

पीएम मोदी ने संकल्प सप्ताह को टीम इंडिया की सफलता बताया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ('संकल्प सप्ताह') टीम इंडिया की सफलता का प्रतीक है. यह हर किसी के प्रयास की भावना का प्रतीक है. यह कार्यक्रम भारत के भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है. इसमें संकल्प से सिद्धि का प्रतिबिम्ब है. उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति के साथ काम किया है. अगर हम सर्वांगीण विकास और सर्वहितकारी विकास नहीं करेंगे तो आंकड़े भले ही संतुष्टि दे दें, लेकिन बुनियादी बदलाव संभव नहीं है. इसलिए जरूरी है कि हम जमीनी स्तर पर बदलाव करके आगे बढ़ें.

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!