Dark Mode
  • Thursday, 12 December 2024
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

ग्वालियर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ लॉ ग्वालियर की ओर से गया जिसमें दीपक शर्मा (ओएलडी), अरविन्द सिंह चौहान, आदित्य सिंह (प्राचार्य), इंदर सिंह (जीएचएसए) मध्यप्रदेश उच्चतर न्यायालय के अधिवक्ता कृष्ण पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ संविधान दिवस के उपलक्ष मं राष्ट्रगान गाकर किया गया। इसके उपरांत प्राचार्य डॉ. शिवप्रताप राघव द्वारा निशुल्क विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा ने अपने वक्तव्य में संविधान की प्रस्तावना, मूल अधिकार, नीति निर्देशक तत्वों और मूल कर्तव्यों के बारे में बतया और संविधान की महत्वता को बताया कि कैसे ग्रामीण व्यक्ति अपनी समस्याओं का समाधान करें। उसी तारतम्य में अरविन्द सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि जो संविधान का आर्टिकल (३९ ए) नि:शुल्क विधिक सहायता के संबंध मेें प्रावधान किया गया है उसके तहत यदि किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सही नहीं है अधिवक्ता नहीं कर सकता उन्हें यह सहायता जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदान की जाएगी। आदित्य सिंह इस संदर्भ में प्रकाश डाला और कृष्ण पाल अधिवक्ता (एमपीसीजी) द्वारा ग्रामीणों को सहायता प्रदान की है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. विमला प्रजापति द्वारा किया गया और आभार लीगल एड कमेटी की प्रभारी डॉ. रूबी गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त शैक्षणिक स्टाफ जिसमें विशिष्ट प्राध्यापक डॉ. महेन्द्र कुमार, नौवेन्द्र सिंह रावत, प्रो. सुरेश नरवरिया, प्रो. अंकिता कुशवाह, प्रो. सौम्या गुप्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!