अब Pakistan को करना होगा सुपर 8 में क्वालीफाई के लिए संघर्ष: अकरम
अमेरिका ने बहुत शानदार क्रिकेट खेला, फिल्डिंग भी अच्छी की
डलास। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टी20 विश्व कप में मेजबान अमेरिका से सुपर ओवर में मिली हार के लिए पाकिस्तान टीम की आलोचना की है। वसीम ने कहा कि अब पाकिस्तान टीम के लिए 8वें चरण के लिए क्वालीफाई करने का रास्ता संघर्षपूर्ण रहेगा। टी20 विश्व कप में अमेरिका ने 2009 के विजेता पाकिस्तान को हराकर सुपर ओवर में जीत हासिल की, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी जीत में से एक है। पाकिस्तान-अमेरिका की टीमें अपने 50 ओवर में 159 रन बनाकर बराबरी पर थीं, इससे पहले कि अमेरिका ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कई वाइड बॉल फेंकी और घबराहट के कारण ओवरथ्रो के जरिए रन दिए जाने से भी अमेरिका को मदद मिली। जवाब में पाकिस्तान ने 13 रन बनाए और हार का मुंह देखना पड़ा। अकरम ने कहा कि खराब प्रदर्शन। अमेरिका के खिलाफ खेलते समय मुझे यकीन था कि पाकिस्तानी समर्थक को यकीन था कि वे पहली पारी में जिस तरह से खेले, उसके बाद वे जीतेंगे। दूसरी पारी में अमेरिका लक्ष्य का पीछा करने उतरे और मेरा मतलब है कि सुपर ओवर में 19 रन बनाना सुपर ओवर में 36 रन बनाने जैसा है। इसलिए, अमेरिका टीम अच्छा खेली अब पाकिस्तान को सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि उन्हें भारत के साथ और दो और अच्छी टीमों आयरलैंड और कनाडा से मैच खेलना है।
पाकिस्तान का न्यूयॉर्क में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से रविवार को मुकाबला होना है। अकरम को यह भी लगता है कि अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल के अर्धशतक और उनके प्रेरित नेतृत्व ने उन्हें खराब फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान पर जीत दिलाने में बहुत बड़ा कारक बनाया जिन्हें शुरू से ही कड़ी निगरानी में रखा गया था। अकरम ने कहा कि मेरे लिए दिन का सबसे खास पल अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल की पारी थी जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की और पूरी पारी के दौरान अपने बल्ले को आगे रखा। उन्होंने अपने टीम की कप्तानी की, यानी उन्होंने आगे से नेतृत्व किया। उनकी फील्डिंग बहुत अच्छी रही और खेल का टर्निंग पॉइंट था कि अमेरिका ने शुरुआती विकेट लिए। पाकिस्तान ने बाबर और शादाब के बीच थोड़ी साझेदारी की और फिर कोई भी सही नहीं खेल सका। कुल मिलाकर पाकिस्तान ने औसत क्रिकेट खेला गया। जीतना और हारना खेल का हिस्सा है। लेकिन आपको आखिरी गेंद तक संघर्ष करना पड़ता है। यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरा दिन था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!