
अब डबल सुरक्षा के घेरे से घिरा Aurangzeb का मकबरा, एएसआई भी सतर्क
औरंगाबाद। औरंगाबाद के पास खुल्दाबाद में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गईं हैं। कुछ दिन पहले, एएसआई ने कब्र के चारों तरफ एक लोहे की चादर लगाई थी। अब, उन्होंने चादर और कब्र के चारों ओर लगी संगमरमर की जाली के बीच कांटेदार तार भी लगा दिए हैं। एएसआई अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह एक संरक्षित स्मारक है और सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसकी रक्षा करे। अगर किसी भी संरक्षित स्मारक को नुकसान पहुंचाया जाता है, तो इससे देश के बारे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश जाएगा। संरक्षित स्मारक का मतलब है, सरकार द्वारा सुरक्षित रखी गई ऐतिहासिक इमारत। यह कब्र सूफी संत हजरत जैनुद्दीन शिराजी की दरगाह के परिसर में स्थित है। सरकार और एएसआई दोनों ही इस कब्र को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि कोई इसे नुकसान न पहुंचा सके।बता दें कि औरंगजेब की इस कब्र की तीन तरफ दीवारें हैं।
चौथी तरफ एक छोटा सा दरवाजा है। ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कुछ हिन्दू संगठनों ने धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर सरकार ने कब्र को नहीं हटाया तो वे बाबरी मस्जिद जैसी कार सेवा करेंगे।औरंगजेब की कब्र के आसपास पुलिस भी तैनात कर दी गई है। लोगों को कब्र के पास जाने से रोका जा रहा है। कब्र के रखवाले फिरोज अहमद हैं। वे छठी पीढ़ी से इस कब्र की देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले यहां पर लोहे की चादर लगाई गई थी और अब सरकार ने सुरक्षा कारणों से कांटेदार तार लगा दिए हैं। एएसआई के अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि अभी इस बारे में बात करने का सही समय नहीं है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!