Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
Noida अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का 30 अक्टूबर को होगा उद्घाटित

Noida अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का 30 अक्टूबर को होगा उद्घाटित

पहले चरण में 10 शहरों से जुड़ाव की तैयारी, मालवाहक उड़ानों पर रहेगा विशेष फोकस

नोएडा। देश का बहुप्रतीक्षित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब उद्घाटन के बेहद करीब है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने घोषणा की है कि इस हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। उद्घाटन के लगभग 45 दिनों बाद यानि दिसंबर के मध्य तक, यहां से व्यावसायिक उड़ान संचालन भी शुरू हो सकता है। यह नया हवाई अड्डा गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में स्थित है और यह दिल्ली से लगभग 75 किलोमीटर दूर है। यह एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री दबाव कम होने की उम्मीद है। मंत्री नायडू ने बताया कि विभिन्न एयरलाइनों के साथ बातचीत चल रही है और वे जेवर एयरपोर्ट से संचालन को लेकर काफी उत्साहित हैं।

पहले चरण में कम से कम 10 शहरों से कनेक्टिविटी की योजना है। इस हवाई अड्डे की एक खासियत यह भी होगी कि यह यात्री उड़ानों से अधिक मालवाहक (कार्गो) उड़ानों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिससे यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक्स हब बन सकेगा। नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार और निजी भागीदारों की अहम भूमिका है। यह परियोजना उत्तर भारत के आर्थिक विकास को गति देने में अहम साबित हो सकती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!