Dark Mode
  • Sunday, 08 September 2024
13 सालों से Salman की टक्कर में कोई नहीं

13 सालों से Salman की टक्कर में कोई नहीं

  • एक्टर के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज

मुंबई। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक में कई सुपरस्टार हैं, लेकिन सलमान खान के स्टारडम को कोई हाथ नहीं लगा पाया है। ऐसे ही सलमान खान के नाम एक और रिकॉर्ड है। अभिनेता उन स्टार्स में से हैं, जिनसे टकराने की शायद ही किसी स्टार में हिम्मत होगी। सलमान खान के नाम ऐसा एक रिकॉर्ड है, जो इस बात को साबित करता है कि पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की किसी भी फिल्म को बड़े टकराव का सामना नहीं करना पड़ा है। 2010 में रिलीज हुई दबंग के बाद से लेकर अब तक, यानी 13 सालों में सलमान खान की 16 फिल्में रिलीज हुईं। इनमें बॉडीगार्ड, जय हो, दबंग 2, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो, ट्यूबलाइट, रेस 3, दबंग 3, भारत और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में एक समानता है कि ये सभी बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज की गई हैं।सुल्तान, टाइगर जिंदा है और प्रेम रतन धन पायो के साथ कुछ फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया गया था, लेकिन बाद में सभी ने सलमान खान से अपनी फिल्मों के क्लैश को टालने का फैसला कर लिया। अब सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। जिसमें वह एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं।

इस स्पाई, एक्शन-थ्रिलर फिल्म को भी सोलो रिलीज मिली है। बता दें, तमाम छोटे-बड़े एक्टर-डायरेक्टर्स ने दिवाली पर अपनी फिल्मों की रिलीज टाल दिया है, जिसकी सबसे बड़ी वजह खुद भाईजान यानी सलमान खान हैं। सलमान खान की बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पकड़ है। उनके स्टारडम का ही दम है कि कई बार दर्शक अभिनेता की फिल्म देखने के बजाय उन्हें देखने ही सिनेमाघर पहुंच जाते हैं। मालूम हो कि सलमान खान को यूं ही सुपरस्टार नहीं कहा जाता। वह एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अकेले के दम पर फिल्मों को ब्लॉकबस्टर कराने की हिम्मत रखते हैं। वॉन्टेड, दबंग, बॉडीगार्ड, जय हो और टाइगर जैसी फिल्मों के साथ वह लगातार 100, 200 और 300 करोड़ कमाई करने वाली फिल्में दे रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर हमेशा ही सलमान खान की फिल्मों का राज रहता है। सलमान खान एक क्राउड पुलर एक्टर माने जाते हैं। क्योंकि, जहां कुछ लोग तो उनकी फिल्में देखने सिनेमाघर जाते हैं तो वहीं कुछ सिर्फ उन्हें देखने ही सिनेमाघर पहुंच जाते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!