NCC OTA ग्वालियर 45 दिवसीय प्री-कमीशन (जूनियर विंग) कोर्स प्रांरभ हुआ
ग्वालियर / राष्ट्रीय कैडेट कोर विश्व में सबसे बडा स्वैच्छिक युवा बल है और सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन हैं। कई अन्य राष्ट्रों ने एनसीसी से प्रेरित होकर समानान्तर संगठन बनाने में बराबरी की है तथा एनसीसी में कैडेट एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए नियमित कैडेटस की उपस्थिति दी है। एनसीसी जैसे विशाल तथा अद्वितीय संगठन को सुचारू एवं प्रभावी ढंग से चलाना, एक चुनौती भरा काम होता है जिसे सेना के नियमित सदस्यों तथा एनसीसी अफसर मिल कर अंजाम देते हैं। एनसीसी ओटीए, ग्वालियर में दिनांक 12 अगस्त 2024 से प्री-कमीशन कोर्स प्रारंभ हो चुका है जिसमें सम्पूर्ण देश के 17 निदेशालयों से आर्मी तथा नेवल विंग की 132 जूनियर विंग की महिला प्रशिक्षिकाओं का आगमन हुआ। इन्हें 45 दिनों के कडे-कठिन प्रशिक्षण को पूर्ण करना होता हैं जिसमें उन्हे शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, मेप रीडिंग, आउटडोर अभ्यास, हथियारों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इन पाठ्यक्रम गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों में व्यक्तित्व विकास केपसूल तथा इनमें एकता व अनुशासन की भावना जागृत करने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
कोर्स के पहले दिन की शुरूवात अकादमी दर्शन तथा फिजीकल फिटनेस से की गई । दिनांक 13 अगस्त 2024 को कमांडेंट महोदय द्वारा ओपनिंग एड्रेस तथा दिनांक 14 अगस्त 2024 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। 45 दिवसीय के कोर्स की समाप्ति पर कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात् 25 सिंतम्बर 2024 को होने वाली दीक्षांत परेड में समस्त प्रशिक्षार्थियों को कमीशन प्रदान किया जाएगा। कोर्स में श्रेष्ठ प्रशिक्षार्थियो तथा गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ट्रेनीस को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। दीक्षांत परेड की समीक्षा विशेष अतिथि द्वारा किया जाएगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!