Dark Mode
  • Wednesday, 14 January 2026
America में मस्जिद के बाहर मौलना की गोली मारकर हत्या

America में मस्जिद के बाहर मौलना की गोली मारकर हत्या

न्यूयॉर्क। एक मौलाना मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक उन पर गोलियों की बौछार हो जाती हैं, जिसमें उनकी मौत हो गई। ये घटना अमेरिका के न्यू जर्सी के नेवार्क शहर की है। एक अधिकारी ने बताया, कि न्यूयॉर्क के पास एक मस्जिद के बाहर जिस इमाम को गोली मारी गई थी, उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने घटना का कोई मकसद नहीं बताया। अधिकारियों ने बताया, कि उन्हें तुरंत पास के यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत काफी गंभीर थी। घटना के घंटों बाद भी पुलिस की हिरासत में कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है, कि वारदात किस वजह से हुई और क्या वाकई में इमाम को ही निशाना बनाया गया था।


अमेरिका परिवहन सुरक्षा प्रशासन की प्रवक्ता लिसा फार्बस्टीन ने कहा, हसन शरीफ 2006 से नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिवहन सुरक्षा अधिकारी थे। हमें उनके निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, और हम उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की वह व्यक्ति इमाम था, और यह घटना एक मस्जिद के बाहर हुई थी। वारदात की जांच चल रही है। काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) के न्यूजर्सी चैप्टर द्वारा प्रकाशित छवियों में मस्जिद मुहम्मद-नेवार्क मस्जिद, दो मंजिला पीले और हरे रंग के परिसर के बाहर तैनात पुलिस वाहन दिखाई दे रहे हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!