Dark Mode
  • Wednesday, 30 October 2024
भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के नए कोच बने Marquez

भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के नए कोच बने Marquez

स्पेन के मनोलो मार्केज को इगोर स्टिमक की जगह भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम का नया कोच बनाया गया है। मार्केज अभी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एफसी गोवा के प्रमुख हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति की यहां हुई एक बैठक के बाद मार्केज को कोच बनाये जाने की पुष्टि की है। एआईएफएफ ने कहा, ‘‘काफी विचार-विमर्श के बाद नए मुख्य कोच के लिए मार्केज का चयन किया गया है।’’ साथ ही कहा, ‘‘ मार्केज 2024-25 सत्र में एफसी गोवा के मुख्य कोच के रूप में भी बने रहेंगे। ऐसे में वह पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय टीम का कोच बनने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ निभाएंगे।’’ एआईएफएफ ने ये नहीं बताया है कि मार्केज के कार्यकाल कब तक रहेगा। पिछले कोच स्टिमक को विश्व कप क्वालीफायर में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पिछले माह 17 जून को हटा दिया गया था। तभी से टीम के लिए नये कोच की तलाश की जा रही थी।


नये कोच बने मार्केज 2020 से भी भारत में कोचिंग दे रहे हैं। वह अब तक दो आईएसएल क्लबों के कोच रहे हैं। 2020 से 23 के बीच हैदराबाद एफसी के कोच रहे थे। इसके बाद वह 2023 सत्र में गोवा की टीम से जुड़े थे। उनकी कोचिंग में हैदराबाद एफसी ने 2021-22 सत्र में आईएसएल खिताब जीता था। इससे पहले मार्केज स्पेन में कोचिंग देते थे। वह साल 2017 में ला लीगा की टीम लास पाल्मास के मुख्य कोच थे। मार्केज ने भारतीय टीम का कोच बनाये जाने पर खुशी जतात हुए कहा है कि ये उनके लिए सम्मान की बात है। साथ ही कहा कि वह भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं। साथ ही कहा कि भारत और यहां के लोगों से मैं जुड़ा हुआ महसूस करता हूं। मैं जब से इस खूबसूरत देश में आया हूं तब से मैं इसका एक हिस्सा महसूस करता हूं। वहीं एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने भी कहा है कि मार्केज के आने से टीम और बेहतर होगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!